ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी पवित्र स्थलों पर मांस मदिरा की बिक्री पर लग सकता है प्रतिबंध: मंत्री नितिन अग्रवाल - मां विंध्यवासिनी मिर्जापुर

आबकारी व मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने मिर्जापुर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. वहीं, मंत्री ने पत्रकारों से मांस और मदिरा पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बातचीत की.

etv bharat
आबकारी व मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 9:37 PM IST

मिर्जापुर: आबकारी व मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल मंगलावार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. एक निजी होटल में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी धाम के साथ ही प्रदेश के सभी पवित्र स्थलों पर मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लग सकता है. वे इसके बारे में सीएम योगी से बातचीत करेंगे.

इस दौरान मंत्री नितिन अग्रवाल ने एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया है. मैंने मां से मांगा है कि हमारी सरकार मजबूती से चलती रहे और जनकल्याण के कार्य ऐसे आगे बढ़ते रहें. साथ ही प्रदेश में खुशहाली बनी रहे. वहीं, जब पत्रकारों ने आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल से सवाल किया कि हरिद्वार और मथुरा के तर्ज पर मां विंध्यवासिनी मंदिर के 2 किलोमीटर के आसपास मांस मदिरा की कोई दुकान न हो. इसको लेकर कहा कि मैं इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से बात जरूर करूंगा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में सभी पवित्र स्थल पर मांस, मदिरा की दुकान पर प्रतिबंध लग सकेगा.

आबकारी व मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल

पढ़ेंः CM ने गोरखपुर वासियों को दी 463 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- विकास में भेदभाव नहीं

मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद मंत्री नितिन अग्रवाल ने बीजेपी नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा का आभार जताते हुए कहा कि इस दरबार में पार्टी के जनप्रतिनिधि हैं यह सौभाग्य की बात है. इन्हीं के कारण आज मैं यहां आया हूं. साथ ही मंत्री नितिन अग्रवाल विंध्य कॉरिडोर कार्यों का निरीक्षण किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके अलावा विभागीय अधिकारी भी मंत्री नितिन अग्रवाल संग मिलकर मिर्जापुर के बारे में बताया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: आबकारी व मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल मंगलावार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. एक निजी होटल में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी धाम के साथ ही प्रदेश के सभी पवित्र स्थलों पर मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लग सकता है. वे इसके बारे में सीएम योगी से बातचीत करेंगे.

इस दौरान मंत्री नितिन अग्रवाल ने एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया है. मैंने मां से मांगा है कि हमारी सरकार मजबूती से चलती रहे और जनकल्याण के कार्य ऐसे आगे बढ़ते रहें. साथ ही प्रदेश में खुशहाली बनी रहे. वहीं, जब पत्रकारों ने आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल से सवाल किया कि हरिद्वार और मथुरा के तर्ज पर मां विंध्यवासिनी मंदिर के 2 किलोमीटर के आसपास मांस मदिरा की कोई दुकान न हो. इसको लेकर कहा कि मैं इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से बात जरूर करूंगा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में सभी पवित्र स्थल पर मांस, मदिरा की दुकान पर प्रतिबंध लग सकेगा.

आबकारी व मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल

पढ़ेंः CM ने गोरखपुर वासियों को दी 463 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- विकास में भेदभाव नहीं

मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद मंत्री नितिन अग्रवाल ने बीजेपी नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा का आभार जताते हुए कहा कि इस दरबार में पार्टी के जनप्रतिनिधि हैं यह सौभाग्य की बात है. इन्हीं के कारण आज मैं यहां आया हूं. साथ ही मंत्री नितिन अग्रवाल विंध्य कॉरिडोर कार्यों का निरीक्षण किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके अलावा विभागीय अधिकारी भी मंत्री नितिन अग्रवाल संग मिलकर मिर्जापुर के बारे में बताया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.