मिर्जापुर: गैर प्रांतों में काम कर रहे प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के चलते घर वापस आ गए. मगर कमाए हुए पैसे खत्म होने पर अब यह प्रवासी मजदूर चोरियां करने लगे हैं. ताजा मामला मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र का है. प्रयागराज के रहने वाले चोर दो बाइक चुराकर ले जा रहे थे. मगर चेकिंग के समय दोनों आरोपी गिरफ्तार हो गए. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में काम कर रहे नितेश पटेल और बृजेश कुमार बनवासी लॉकडाउन के समय घर वापस आ गए थे. पैसा खत्म होने के बाद दोनों ने पहले घर से निकलकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद 4 सितंबर को मेजा प्रयागराज से एक बाइक चोरी की. दोनों ने दूसरी बाइक 17 सितंबर को गैपुरा कलना गहरवार मिर्जापुर से चुराया. दोनों युवक बाइकों को बेचने प्रयागराज ले जा रहे थे. रास्ते में चेकिंग के दौरान गैपुरा चौकी इंचार्ज ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के मुताबिक, नितेश पटेल महाराष्ट्र में एक कपड़ा मिल में काम करता था. लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद होने पर घर आ गया, जो पैसा कमाया था वह सब लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गया. पैसे न होने की वजह से वह परेशान था. वहीं बृजेश कुमार बनवासी मध्य प्रदेश अपने ननिहाल में रहकर मजदूरी का काम करता था. इस समय काम न मिलने के चलते पैसे की तंगी को लेकर खर्च नहीं चल रहा था. दोनों की हालात एक जैसी होने पर दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का मन बना लिया. चोरी करने से पहले विंध्याचल पहुंचकर मां का दर्शन पूजन भी किया था. दोनों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.