ETV Bharat / state

शहीद रवि सिंह की मां ने पंचायत चुनाव में किया नामांकन, भाजपा ने बनाया उम्मीदवार - रेखा सिंह बनी बीजेपी की उम्मीदवार

यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. बीजेपी ने यहां शहीद रवि सिंह की मां रेखा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने छानबे ब्लॉक के वॉर्ड नंबर तीन से नामांकन किया है.

शहीद रवि सिंह की मां रेखा सिंह
शहीद रवि सिंह की मां रेखा सिंह
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:51 PM IST

मिर्जापुर: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल दो दिन होने के चलते प्रत्याशियों की जिला मुख्यालय पर भीड़ लगी है. भारतीय जनता पार्टी से जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह की मां रेखा सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि रवि के सपनों को पूरा करने के लिए और क्षेत्र का विकास के लिए नामांकन किया है.

जानकारी देतीं शहीद रवि सिंह की मां और बीजेपी उम्मीदवार रेखा सिंह
44 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर बीजपी ने उतारे उम्मीदवार

मिर्जापुर जिले में 44 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इन 44 प्रत्याशियों में 18 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह की मां रेखा सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी से छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से शहीद की मां रेखा सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शहीद रवि सिंह के माता ने बताया कि हमने भारतीय जनता पार्टी से नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि रवि का सपना जो अधूरा रह गया है उसे और क्षेत्र के विकास के लिए नामांकन किया है और पूरा भी करूंगी.

mirzapur news
भारतीय जनता पार्टी से छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से शहीद रवि सिंह की मां रेखा सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया है.
तीसरे चरण की प्रक्रियातीसरे चरण के चुनाव के लिए 13 और 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं .16 और 17 अप्रैल के बीच पत्रों की जांच की जाएगी. 18 अप्रैल को नामांकन पत्र की वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. इसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन भी किया जाएगा. तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा.
mirzapur news
मिर्जापुर में पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए लगी लंबी लाइन

मिर्जापुर: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है. तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल दो दिन होने के चलते प्रत्याशियों की जिला मुख्यालय पर भीड़ लगी है. भारतीय जनता पार्टी से जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह की मां रेखा सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि रवि के सपनों को पूरा करने के लिए और क्षेत्र का विकास के लिए नामांकन किया है.

जानकारी देतीं शहीद रवि सिंह की मां और बीजेपी उम्मीदवार रेखा सिंह
44 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर बीजपी ने उतारे उम्मीदवार

मिर्जापुर जिले में 44 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इन 44 प्रत्याशियों में 18 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह की मां रेखा सिंह को भी उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी से छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से शहीद की मां रेखा सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शहीद रवि सिंह के माता ने बताया कि हमने भारतीय जनता पार्टी से नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि रवि का सपना जो अधूरा रह गया है उसे और क्षेत्र के विकास के लिए नामांकन किया है और पूरा भी करूंगी.

mirzapur news
भारतीय जनता पार्टी से छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से शहीद रवि सिंह की मां रेखा सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया है.
तीसरे चरण की प्रक्रियातीसरे चरण के चुनाव के लिए 13 और 15 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं .16 और 17 अप्रैल के बीच पत्रों की जांच की जाएगी. 18 अप्रैल को नामांकन पत्र की वापसी की तारीख निर्धारित की गई है. इसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन भी किया जाएगा. तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा.
mirzapur news
मिर्जापुर में पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए लगी लंबी लाइन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.