मिर्जापुरः जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा और भांजे की मौत हो गई. बहन के घर से लौटते वक्त यह हादसा हुआ.
लालगंज थाना क्षेत्र के संत नगर चौकी अन्तर्गत वोदा गांव के पास बुधवार शाम सात बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दे दी है.
बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में मामा और भांजे लगते हैं. बताया गया कि मृतक श्याम मुरारी बरी थाना हलिया और अश्वनी बड़गड़ा थाना लालगंज के रहने वाले थे. लालगंज थाना क्षेत्र के संत नगर चौकी के पीयूरी गांव में श्याम मुरारी अपनी बहन को बरछा देकर घर लौट रहा था. साथ में भांजा अश्वनी भी था. रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति की सुरक्षा का गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया पर लीक
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. उधर, हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप