ETV Bharat / state

मिर्जापुर: टेक्निकल डायरेक्टर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र में टेक्निकल डायरेक्टर की हुई हत्या मामले में पुलिस ने भौंहा पहाड़ी पर घेराबंदी करके मुख्य आरोपी भानु यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान बदमाश भानु यादव के पैर में गोली लगी है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी समेत अब तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

टेक्निकल डायरेक्टर हत्याकांड
टेक्निकल डायरेक्टर हत्याकांड
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 12:38 PM IST

मिर्जापुरः टेक्निकल डायरेक्टर हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी भानु यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार ये लोग किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई और उसमें हत्याकांड के मुख्य आरोपी के दोनों पैरों गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, चुनार थाना क्षेत्र में स्थित धौहा में सरिया बनाने वाली कंपनी शांति गोपाल फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर जीबनन्दु रथ अपने साथी इंजीनियर किशोर चंद्र दास के साथ चुनार बाजार में कार से 27 सितंबर शाम को खरीदारी करने आए थे. खरीदारी के बाद जैसे ही वापस कार के पास पहुंचने, अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीकांड में टेक्निकल डायरेक्टर जीबनन्दु रथ की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं साथ में आए इंजीनियर किशोर चंद्र दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये दोनों उड़ीसा के रहने वाले हैं.

तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. हत्या के 10वें दिन कंपनी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी भोनू उर्फ अजय यादव और अनिल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना में शामिल तीन आरोपी और फरार चल रहे थे, जिसमें से मुख्य आरोपी भानु यादव को मुठभेड़ में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इसका एक साथी और था जो भागने में कामयाब रहा.

मुठभेड़ के दौरान भानु यादव के दोनो पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस गोलीकांड में आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं बाद में इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया था.

मिर्जापुरः टेक्निकल डायरेक्टर हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी भानु यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार ये लोग किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई और उसमें हत्याकांड के मुख्य आरोपी के दोनों पैरों गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, चुनार थाना क्षेत्र में स्थित धौहा में सरिया बनाने वाली कंपनी शांति गोपाल फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर जीबनन्दु रथ अपने साथी इंजीनियर किशोर चंद्र दास के साथ चुनार बाजार में कार से 27 सितंबर शाम को खरीदारी करने आए थे. खरीदारी के बाद जैसे ही वापस कार के पास पहुंचने, अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीकांड में टेक्निकल डायरेक्टर जीबनन्दु रथ की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं साथ में आए इंजीनियर किशोर चंद्र दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये दोनों उड़ीसा के रहने वाले हैं.

तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. हत्या के 10वें दिन कंपनी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी भोनू उर्फ अजय यादव और अनिल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना में शामिल तीन आरोपी और फरार चल रहे थे, जिसमें से मुख्य आरोपी भानु यादव को मुठभेड़ में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान इसका एक साथी और था जो भागने में कामयाब रहा.

मुठभेड़ के दौरान भानु यादव के दोनो पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस गोलीकांड में आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं बाद में इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.