ETV Bharat / state

मिर्जापुर में मजिस्ट्रेट ने छापा मारकर पकड़ी मिलावटी शराब

मिर्जापुर में पुलिस ने मिलावटी शराब के कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

etv bharat
मिर्जापुर: देसी शराब की दुकान में बिक रही थी मिलावटी शराब,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छापा मारकर पकड़ा
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:03 PM IST

मिर्जापुर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लालगंज ने सोमवार को देसी शराब की दुकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद की. जांच के दौरान पता चला कि आगे दुकान से शराब बेची जा रही थी, पीछे के कमरे में मिलावट कर शीशी पैक की जा रही थी. एसडीएम ने आबकारी विभाग को इसकी सूचना दी. आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मिलावटी शराब को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी. मौके से भारी मात्रा में शराब और शराब के रैपर, खाली शीशी व उपकरण बरामद किए गए हैं. एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लिया गया है.

मिर्ज़ापुर लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर के गंगहरा खुर्द गांव में सोमवार देर शाम देसी शराब की दुकान पर अचानक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा के पहुंचने पर हड़कंप मच गया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने देशी शराब की दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आगे शराब बेची जा रही थी. दुकान के पीछे वाले कमरे में मिलावटी शराब पानी मे कलर डालकर बनाई जा रही थी. मौके से भारी मात्रा में मिलावटी शराब, खाली शीशी, रैपर के साथ शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आबकारी विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया.आबकारी विभाग के मुताबिक दुकान दुख भंजन प्रसाद जायसवाल के नाम पर है, वह निवाज गंज चकिया चंदौली का रहने वाला है. यहां से 72 पेटी शराब की खाली शीशी रैपर और एक मिलावट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सेल्समैन दीपक कुमार ने बताया कि यह रंग मिला पानी शराब की शीशी की सील खोलकर शराब में मिलाकर पुनः बंद कर दिया जाता था. इसके ऊपर नकली स्टिकर चिपका कर बेचा जाता था.

निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा की सेल्समैन आबकारी विभाग की ओर से जारी आईकार्ड गले में पहनकर ही शराब की बिक्री करें. बिना आइकार्ड सेल्समैन शराब की बिक्री करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि नए वर्ष को देखते हुए यह छापेमारी की जा रही है ताकि किसी की जान के साथ खिलवाड़ नए वर्ष के जश्न में न होने पाए यहां पर नकली शराब बनाते पकड़ा गया है. आबकारी विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.


ये भी पढ़ेंः नशे में भाई ने दुपट्टे से बहन का गला दबाया, घर में ही खोद डाली कब्र

मिर्जापुर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लालगंज ने सोमवार को देसी शराब की दुकान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद की. जांच के दौरान पता चला कि आगे दुकान से शराब बेची जा रही थी, पीछे के कमरे में मिलावट कर शीशी पैक की जा रही थी. एसडीएम ने आबकारी विभाग को इसकी सूचना दी. आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मिलावटी शराब को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी. मौके से भारी मात्रा में शराब और शराब के रैपर, खाली शीशी व उपकरण बरामद किए गए हैं. एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लिया गया है.

मिर्ज़ापुर लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर के गंगहरा खुर्द गांव में सोमवार देर शाम देसी शराब की दुकान पर अचानक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा के पहुंचने पर हड़कंप मच गया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने देशी शराब की दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आगे शराब बेची जा रही थी. दुकान के पीछे वाले कमरे में मिलावटी शराब पानी मे कलर डालकर बनाई जा रही थी. मौके से भारी मात्रा में मिलावटी शराब, खाली शीशी, रैपर के साथ शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आबकारी विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया.आबकारी विभाग के मुताबिक दुकान दुख भंजन प्रसाद जायसवाल के नाम पर है, वह निवाज गंज चकिया चंदौली का रहने वाला है. यहां से 72 पेटी शराब की खाली शीशी रैपर और एक मिलावट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सेल्समैन दीपक कुमार ने बताया कि यह रंग मिला पानी शराब की शीशी की सील खोलकर शराब में मिलाकर पुनः बंद कर दिया जाता था. इसके ऊपर नकली स्टिकर चिपका कर बेचा जाता था.

निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा की सेल्समैन आबकारी विभाग की ओर से जारी आईकार्ड गले में पहनकर ही शराब की बिक्री करें. बिना आइकार्ड सेल्समैन शराब की बिक्री करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि नए वर्ष को देखते हुए यह छापेमारी की जा रही है ताकि किसी की जान के साथ खिलवाड़ नए वर्ष के जश्न में न होने पाए यहां पर नकली शराब बनाते पकड़ा गया है. आबकारी विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.


ये भी पढ़ेंः नशे में भाई ने दुपट्टे से बहन का गला दबाया, घर में ही खोद डाली कब्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.