ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नौकरियों को लेकर राहुल गांधी घर में तैयार करते हैं फर्जी आंकड़े - लोकसभा चुनाव 2024

मिर्जापुर के जीआईसी मैदान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के 'गांधी' नाम पर केवल बैठकर भोजन कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले,
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले,
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:56 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को मिर्जापुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बलिया के हीट स्ट्रोक से मौत के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है.

जीआईसी मैदान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मोदी सरकार के 9 साल किए गए कार्यों को लेकर एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव के बयान एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में पीडीए (पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक) मिलकर हराएंगे. इस सवाल को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से डिरेल्ड और फर्स्ट्रेशन में है, उनके पास कुछ कहने के लिए कुछ नहीं है. 1989 में देवगौड़ा के समय से जनता दल तक कुर्सी के लिए इकट्ठा हुए हैं. जब कुर्सी की बात आएगी तब आपस में ही युद्ध शुरू कर देंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में दो लाख से अधिक नौकरियों को खत्म कर दिया गया है. इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी इस प्रकार के फर्जी आंकड़े खुद तैयार करते हैं. राहुल गांधी की फर्जी मीडिया फैक्ट्री है. वह अपने घर में इस तरह के आंकड़े तैयार करते हैं. जबकि राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर भारत माता को बदनाम करने का काम किए हैं. उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. केवल गांधी उपनाम के नाम पर बैठकर भोजन कर रहे हैं. जबकि वास्तव में उन्होंने गरीबी नहीं देखी है. उस गरीबी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है. जो आज जन-जन तक योजनाएं पहुंचा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के बलिया में लगातार हो रहे हीट स्ट्रोक के मौत को लेकर कहा, घटना को मामला संज्ञान में लिया गया है. वहां उच्च स्तरीय लेवल के डॉक्टरों को बैठाया गया है. ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता मौत के कारण क्या थे. लेकिन यह चिंता का विषय है. सभी डॉक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही सभी को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया गया है.


यह भी पढ़ें- अखिलेश के PDA की मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बताई नई परिभाषा, कहा- PDA मतलब पीड़ित एवं दुखी अलायंस

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को मिर्जापुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बलिया के हीट स्ट्रोक से मौत के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि मामला संज्ञान में लिया गया है.

जीआईसी मैदान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मोदी सरकार के 9 साल किए गए कार्यों को लेकर एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव के बयान एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में पीडीए (पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक) मिलकर हराएंगे. इस सवाल को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से डिरेल्ड और फर्स्ट्रेशन में है, उनके पास कुछ कहने के लिए कुछ नहीं है. 1989 में देवगौड़ा के समय से जनता दल तक कुर्सी के लिए इकट्ठा हुए हैं. जब कुर्सी की बात आएगी तब आपस में ही युद्ध शुरू कर देंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में दो लाख से अधिक नौकरियों को खत्म कर दिया गया है. इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी इस प्रकार के फर्जी आंकड़े खुद तैयार करते हैं. राहुल गांधी की फर्जी मीडिया फैक्ट्री है. वह अपने घर में इस तरह के आंकड़े तैयार करते हैं. जबकि राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर भारत माता को बदनाम करने का काम किए हैं. उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. केवल गांधी उपनाम के नाम पर बैठकर भोजन कर रहे हैं. जबकि वास्तव में उन्होंने गरीबी नहीं देखी है. उस गरीबी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है. जो आज जन-जन तक योजनाएं पहुंचा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के बलिया में लगातार हो रहे हीट स्ट्रोक के मौत को लेकर कहा, घटना को मामला संज्ञान में लिया गया है. वहां उच्च स्तरीय लेवल के डॉक्टरों को बैठाया गया है. ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता मौत के कारण क्या थे. लेकिन यह चिंता का विषय है. सभी डॉक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही सभी को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया गया है.


यह भी पढ़ें- अखिलेश के PDA की मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बताई नई परिभाषा, कहा- PDA मतलब पीड़ित एवं दुखी अलायंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.