ETV Bharat / state

मिर्जापुर: गांव मे खौफ का पर्याय बना तेंदुआ, जंगल में तैनात सुरक्षा टीम - गांव मे घुसा तेंदुआ

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जिगना गांव में तेंदुए के आ जाने से ग्रामिणों में दहशत फैल गया है. वन विभाग के टीम ने ग्रामिणों को जंगल की ओर जाने से सतर्क किया है और उनकी सुरक्षा के लिए टीम को जंगल में तौनात कर दिया है.

गांव में घुसा तेंदुआ
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के बघेड़ा खुर्द गांव मे खौफ का पर्याय बन चुके तेंदुए का पता लगाने के लिए वन कर्मियों ने अभियान चलाया. वन अधिकारियों के मुताबिक तेंदुआ गांव से जंगल मे चला गया है, लेकिन गांव वालों को कहा गया है कि जंगल की तरफ न जाए. एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम तीन दिन तक जंगल मे मौजूद रहेगी.

मामले की जानकारी देते एसडीओ.

गांव में तेंदुआ आने से फैली दहसत-

  • जिगना इलाके के बघेड़ा खुर्द गांव में तेंदुआ के आतंक का दहशत फैल चुका है.
  • जिसके वजह से गांव मे अफरातफरी और हड़कंप का माहौल बन गया है.
  • ग्रामीण जब तेंदुए के छिपे स्थल पर पहुंचे तो तेंदुआ दो लोगों को जख्मी करके घनी झाड़ियो में छिप गया था.
  • कहा जा रहा है कि तेंदुआ गांव से चला गया, लेकिन तेंदुआ के दुबारा वापस आने की सूचना पर ग्रामीण हलाकान रहे.

इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुरः जंगली पहाड़ पर तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, दहशत में ग्रामीण

  • मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के छिपे स्थल के आस-पास तलाश किया, लेकिन तेंदुए का कहीं पता नहीं चल पाया है.
  • वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ जंगल में चला गया है.
  • ग्रामिणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम जंगल में तैनात है.

मिर्जापुर: जिले के बघेड़ा खुर्द गांव मे खौफ का पर्याय बन चुके तेंदुए का पता लगाने के लिए वन कर्मियों ने अभियान चलाया. वन अधिकारियों के मुताबिक तेंदुआ गांव से जंगल मे चला गया है, लेकिन गांव वालों को कहा गया है कि जंगल की तरफ न जाए. एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीम तीन दिन तक जंगल मे मौजूद रहेगी.

मामले की जानकारी देते एसडीओ.

गांव में तेंदुआ आने से फैली दहसत-

  • जिगना इलाके के बघेड़ा खुर्द गांव में तेंदुआ के आतंक का दहशत फैल चुका है.
  • जिसके वजह से गांव मे अफरातफरी और हड़कंप का माहौल बन गया है.
  • ग्रामीण जब तेंदुए के छिपे स्थल पर पहुंचे तो तेंदुआ दो लोगों को जख्मी करके घनी झाड़ियो में छिप गया था.
  • कहा जा रहा है कि तेंदुआ गांव से चला गया, लेकिन तेंदुआ के दुबारा वापस आने की सूचना पर ग्रामीण हलाकान रहे.

इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुरः जंगली पहाड़ पर तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, दहशत में ग्रामीण

  • मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के छिपे स्थल के आस-पास तलाश किया, लेकिन तेंदुए का कहीं पता नहीं चल पाया है.
  • वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ जंगल में चला गया है.
  • ग्रामिणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम जंगल में तैनात है.
Intro:मिर्ज़ापुर में गाँव मे खौफ का पर्याय बन चुके तेंदुए का पता लगाने के लिए वन कर्मियों ने चलाया अभियान मगर कही नजर नही आया तेंदुआ।वन अधिकारियों के मुताबिक तेंदुआ गाँव से जंगल मे चला गया है गांव वालों को कहा गया है जंगल के तरफ न जाये फिर भी वन विभाग की टीम तीन दिन तक जंगल मे मौजूद रहेगीBody:मिर्ज़ापुर के जिगना इलाके के बघेड़ा खुर्द गांव में कल से आतंक और दहसत का पर्याय हो चुका।तेंदुआ आज गाँव से चला गया।मगर सुबह से ही तेंदुआ के दुबारा वापस आने की सूचना पर ग्रामीण हलाकान रहे।इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया।मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के छिपे स्थल के आस पास अभियान चला कर तलास किया मगर तेंदुए का कही पता नही चल पाया है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ जंगल मे चला गया है। बतादे कल तेंदुआ गाँव मे घुस आया था। जिसके वजह से पूरे दिन गाँव मे अफरातफरी और हड़कंप का माहौल रहा।ग्रामीण जब तेंदुए के छिपे स्थल पर पहुचे तो तेंदुए के हमले में दो लोग जख्मी कर पास के ही घनी झाड़ियो में छिप गया था।

Bite-पंकज शुक्ला-SDO वन विभाग

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.