ETV Bharat / state

नौवीं कक्षा के छात्रों ने तैयार किया खास जूता, बर्फीले इलाके में तैनात सैनिकों के लिए होगा वरदान साबित - लैंडमाइंस से बचाएगा वंडर शूज

मिर्जापुर के एक स्कूल के नौवीं कक्षा के चार छात्रों ने ठंडी जगह से बचने के लिए एक जूता तैयार किया है. छात्रों के मुताबिक यह जूता जवानों के पैर को हिट के साथ-साथ लैंडमाइंस से भी बचाएगा.

छात्रों
छात्रों
author img

By

Published : May 18, 2023, 5:48 PM IST

छात्रों के साथ प्रधानाचार्य ने बताया.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों ने अपने हुनर से कमाल कर दिया है. छात्रों ने एक ऐसा जूता तैयार किया है जो ठंडी जगह पर तैनात सैनिकों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है. यह जूता जवानों को ठंडी के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत उनके पैरों में होती है. इसलिए जवानों की समस्या को देखते हुए छात्रों ने ऐसा जूता तैयार किया है. जवानों को लैंडमाइंस से बचाने वाले इस जूते का नाम छात्रों ने वंडर शूज रखा है.

मिर्जापुर जनपद के कछवां में स्वामी विवेकानंद एकेडमी नाम का एक स्कूल है. यहां नौवीं कक्षा में पढ़ रहे 4 छात्रों ने एक स्पेशल जूता तैयार किया है. जो ठंड इलाके में तैनात जवानों के पैरों को गर्माहट देने के साथ ही आसपास लगे लैंडमाइंस से भी बचाएगा. चारों छात्रों ने बताया कि यह आइडिया ठंड के मौसम में स्कूल आते समय उनके पैर सिकुड़ रहे थे. तब लगा कि यह हाल मिर्जापुर का है तो बर्फीले इलाके में तैनात सैनिकों का क्या हाल होगा.

ऐसे में कोई ऐसा जूता तैयार किया जाए, जो इस समस्या से निजात दिला सके. इस आइडिया को अपने शिक्षक से शेयर किया गया. शिक्षक के सहयोग के बाद इस जूते पर काम शुरू कर इसे तैयार किया गया. नौवीं कक्षा के 4 छात्र विनायक राज, आदर्श सिंह, सागर सिंह और कौशिक पांडेय स्वामी विवेकानंद एकेडमी स्कूल के छात्र हैं.

इन छात्रों ने 4 दिन की मेहनत के बाद इस जूते की डिजाइन और प्रोटोटाइप को तैयार किया. जो सर्द इलाके में तैनात जवानों के पैरों को हिट रखेगा. इस जूते में अभी आगे छात्र एक ऐसा सेंसर लगाएंगे जो जवानों को लैंडमाइंस से भी बचाएगा. लैंडमाइंस जवान के आसपास लगा रहेगा तो पहले ही जूता वाईवेरेट करने लगेगा. इससे जवान सावधान हो जाएंगे.

छात्रों द्वारा इस जूता के तैयार करने में स्कूल के प्रधानाचार्य सुजॉय चक्रवर्ती ने छात्रों की पूरी मदद की. इस जूते को तैयार करने में बैटरी, स्विच, हीटिंग कोआयल, थर्मोस्टेट और जूता खरीद कर कुल 1200 रुपये लागत लगाकर छात्रों ने चार दिन की मेहनत के बाद तैयार किया. छात्रो का यह प्रोटोटाइप जवानों के लिए बेहद मददगार साबित होगा. छात्रों ने इस जूता का नाम वंडर शूज रखा है.

यह भी पढ़ें-शादी के बाद सुहागरात मनाने के लिए रुपये मांग रहा पति, हनीमून पर ले जाकर की ये हरकत, पढ़ें पूरी खबर

छात्रों के साथ प्रधानाचार्य ने बताया.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों ने अपने हुनर से कमाल कर दिया है. छात्रों ने एक ऐसा जूता तैयार किया है जो ठंडी जगह पर तैनात सैनिकों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है. यह जूता जवानों को ठंडी के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत उनके पैरों में होती है. इसलिए जवानों की समस्या को देखते हुए छात्रों ने ऐसा जूता तैयार किया है. जवानों को लैंडमाइंस से बचाने वाले इस जूते का नाम छात्रों ने वंडर शूज रखा है.

मिर्जापुर जनपद के कछवां में स्वामी विवेकानंद एकेडमी नाम का एक स्कूल है. यहां नौवीं कक्षा में पढ़ रहे 4 छात्रों ने एक स्पेशल जूता तैयार किया है. जो ठंड इलाके में तैनात जवानों के पैरों को गर्माहट देने के साथ ही आसपास लगे लैंडमाइंस से भी बचाएगा. चारों छात्रों ने बताया कि यह आइडिया ठंड के मौसम में स्कूल आते समय उनके पैर सिकुड़ रहे थे. तब लगा कि यह हाल मिर्जापुर का है तो बर्फीले इलाके में तैनात सैनिकों का क्या हाल होगा.

ऐसे में कोई ऐसा जूता तैयार किया जाए, जो इस समस्या से निजात दिला सके. इस आइडिया को अपने शिक्षक से शेयर किया गया. शिक्षक के सहयोग के बाद इस जूते पर काम शुरू कर इसे तैयार किया गया. नौवीं कक्षा के 4 छात्र विनायक राज, आदर्श सिंह, सागर सिंह और कौशिक पांडेय स्वामी विवेकानंद एकेडमी स्कूल के छात्र हैं.

इन छात्रों ने 4 दिन की मेहनत के बाद इस जूते की डिजाइन और प्रोटोटाइप को तैयार किया. जो सर्द इलाके में तैनात जवानों के पैरों को हिट रखेगा. इस जूते में अभी आगे छात्र एक ऐसा सेंसर लगाएंगे जो जवानों को लैंडमाइंस से भी बचाएगा. लैंडमाइंस जवान के आसपास लगा रहेगा तो पहले ही जूता वाईवेरेट करने लगेगा. इससे जवान सावधान हो जाएंगे.

छात्रों द्वारा इस जूता के तैयार करने में स्कूल के प्रधानाचार्य सुजॉय चक्रवर्ती ने छात्रों की पूरी मदद की. इस जूते को तैयार करने में बैटरी, स्विच, हीटिंग कोआयल, थर्मोस्टेट और जूता खरीद कर कुल 1200 रुपये लागत लगाकर छात्रों ने चार दिन की मेहनत के बाद तैयार किया. छात्रो का यह प्रोटोटाइप जवानों के लिए बेहद मददगार साबित होगा. छात्रों ने इस जूता का नाम वंडर शूज रखा है.

यह भी पढ़ें-शादी के बाद सुहागरात मनाने के लिए रुपये मांग रहा पति, हनीमून पर ले जाकर की ये हरकत, पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.