ETV Bharat / state

मिर्ज़ापुर: 72 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद - लाखों की अवैध शराब  बरामद

मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है. शराब को पंजाब से बिहार सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब से भरे हुए ट्रक को चुनार थाना क्षेत्र के जमुई तिराहे से पकड़ा.

72 लाख की अवैध शराब जब्त.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: हरियाणा से बिहार जा रही लाखों की अवैध शराब चुनार पुलिस ने बरामद की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम जमुई तिराहा पर चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक आता हुआ देख उसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक कुछ दूर से ही ट्रक रोककर अंधेरे में भाग निकला. शराब से भरी ट्रक को ऊपर से त्रिपाल से ढका गया था. पुलिस आईपीसी की धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

72 लाख की अवैध शराब जब्त.

पुलिस के अनुसार

  • ट्रक में 72 लाख की अवैध शराब पकड़ी गई.
  • 1000 पेटी में 48000 शीशी शराब भरी है.
  • अवैध शराब से भरा ट्रक हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था.
  • डीसीएम ट्रक का नंबर PB 11AV 7975 है.
  • 1000 पेटी क्रेजी रोमियो व्हिस्की शराब बरामद की गई.

जानकारी मिलने पर हम जमुई बाजार में वाहन चेकिंग कर रहे थे .पुलिस को देख चालक समेत शराब तस्कर भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. चालक समेत गाड़ी पर सवार लोग पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गए. शराब से भरी ट्रक को हमने कब्जे में ले लिया है. हम इसकी जांच कर रहे है तस्कर जल्द ही पकड़े जाएंगे.

अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

मिर्जापुर: हरियाणा से बिहार जा रही लाखों की अवैध शराब चुनार पुलिस ने बरामद की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम जमुई तिराहा पर चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक आता हुआ देख उसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक कुछ दूर से ही ट्रक रोककर अंधेरे में भाग निकला. शराब से भरी ट्रक को ऊपर से त्रिपाल से ढका गया था. पुलिस आईपीसी की धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

72 लाख की अवैध शराब जब्त.

पुलिस के अनुसार

  • ट्रक में 72 लाख की अवैध शराब पकड़ी गई.
  • 1000 पेटी में 48000 शीशी शराब भरी है.
  • अवैध शराब से भरा ट्रक हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था.
  • डीसीएम ट्रक का नंबर PB 11AV 7975 है.
  • 1000 पेटी क्रेजी रोमियो व्हिस्की शराब बरामद की गई.

जानकारी मिलने पर हम जमुई बाजार में वाहन चेकिंग कर रहे थे .पुलिस को देख चालक समेत शराब तस्कर भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. चालक समेत गाड़ी पर सवार लोग पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गए. शराब से भरी ट्रक को हमने कब्जे में ले लिया है. हम इसकी जांच कर रहे है तस्कर जल्द ही पकड़े जाएंगे.

अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro: मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने 72 लाख किमत की अवैध शराब किया बरामद पंजाब से बिहार सप्लाई के लिए ले जाया जा रही थी शराब 48000 शीशी शराब समेत एक डीसीएम ट्रक बरामद तस्कर हुए फरार वाहन चेकिंग के दौरान हुई बरामदगी ट्रक बरामद करने के बाद पुलिस जांच में जुटी चुनार थाना क्षेत्र के जमुई तिराहे से हुई बरामदगी।


Body:मिर्जापुर के रास्ते ट्रक भरकर हरियाणा से बिहार जा रही 72 लाख की अवैध शराब का जखीरा चुनार पुलिस ने बरामद किया है 1000 पेटी में भरा 48000 सीसी शराब वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई है शराब से भरी ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया जबकि चालक समेत गाड़ी पर सवार लोग पुलिस की सक्रियता को देखकर वहान छोड़कर फरार हो गए। हरियाणा से अवैध शराब ट्रक में भरकर लेकर बिहार ले जाया जा रहा था जानकारी मिलने पर पुलिस जमुई बाजार में वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस को देख चालक समेत शराब तस्कर भीड़ का फायदा लेकर भाग निकले। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जमुई तिराहा पर चेकिंग कर रही थी तभी डीसीएम ट्रक नंबर PB 11AV 7975 आता हुआ दिखाई दिया जिससे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो डीसीएम ट्रक चालक कुछ दूर से ही ट्रक को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले ट्रक जो ऊपर से त्रिपाल से ढका हुआ था जब उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक से 1000 पेटी क्रेजी रोमियो व्हिस्की शराब बरामद की गई प्रत्येक पेटी में 48 सीसी थी कुल 48000 सीसी की क्रेजी रोमियो बरामद हुआ है जिसकी कीमत 72 लाख बताई जा रही है पुलिस ने आईपीसी की धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। Bite-अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन


Conclusion:बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब माफिया सक्रिय हैं हरियाणा से निकली शराब दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर बिहार की सीमा तक पहुंचाना अपने आप में तमाम सवाल खड़ा कर देता है चुनार कोतवाली पुलिस को सफलता जमुई बाजार में चेकिंग के दौरान मिला है। नोट सर FTP फर इस नाम से विडियो फाइल उपलोड है । UP_MRZ_SHARAB BARAMAD_VIS _7206088 जयप्रकाश सिंह मिर्जापुर 9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.