ETV Bharat / state

सिंदूरदान के बाद दूल्हा मंडप से आभूषण लेकर हुआ फरार, दुल्हन करती रही पति का इंतजार... - मंडप से आभूषण लेकर भाग गया दुल्हा

मिर्जापुर जिले में सिंदूरदान के बाद दूल्हा मंडप से आभूषण लेकर हुआ फरार. लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार.

सिंदूरदान के बाद दूल्हा मंडप से आभूषण लेकर हुआ फरार
सिंदूरदान के बाद दूल्हा मंडप से आभूषण लेकर हुआ फरार
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 10:54 PM IST

मिर्जापुर : जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के इमलहा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार की शाम एक बारात में आजीबो गरीब वाकया सामने आया है. शादी की रस्म पूरी होने के बाद भी दुल्हन का पिया संग घर जाने का अरमान अधूरा रह गया. बाइक की डिमांड पूरी नहीं होने पर सिंदूरदान के बाद दूल्हा अपने परिजनों के साथ मंडप में लड़की को चढ़ाया गया गहना लेकर फरार हो गया.

जानकारी दे रही लड़की की चाची

दुल्हन कोहबर में बैठे-बैठे अपने दूल्हे राजा के आने का इंतजार करती रह गयी. दूल्हा और उसके परिजनों का पता नहीं चलने पर थक-हार कर दुल्हन की चाची ने पुलिस को तहरीर देकर दूल्हे का पता लगाने की गुहार लगाई है.

दुल्हन की चाची की मानें तो शनिवार की शाम को धूम-धाम से हंसी-खुशी के साथ मंडप में विधि-विधान पूर्वक वैवाहिक कार्यक्रम सिंदूरदान तक संपन्न हुआ. आरोप है कि जैसे ही सिंदूरदान की रस्म पूरी हुई, दूल्हे ने बाइक की मांग शुरू कर दी. इन सबके बीच दुल्हन बाकी रस्मों के लिए धर्मशाला के दूसरे कमरे में चली गयी थी.

इसी बीच मौका पाकर दूल्हा अपने परिजनों के साथ दुल्हन को चढ़े जेवर को मंडप से लेकर फरार हो गया. लड़की के घर वालों ने सोचा कि कहीं गए होंगे, कुछ देर में आ जाएंगे, लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद भी नहीं आए. दूल्हे का कहीं भी पता नहीं चलने पर पुलिस से परिजनों ने तहरीर देकर दूल्हे का पता लगाने की गुहार लगायी है.

गौरतलब है कि बारात सोनभद्र जिले के चुर्क क्षेत्र से मिर्जापुर के इमलहा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में 11 दिसम्बर को आई थी. दुल्हन अभी तक दूल्हे के लौट आने का इंतजार कर रही है.

इसे पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: दिव्य काशी में शिव दीपावली भी, जगमगाए घाट और गलियां...

मिर्जापुर : जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के इमलहा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार की शाम एक बारात में आजीबो गरीब वाकया सामने आया है. शादी की रस्म पूरी होने के बाद भी दुल्हन का पिया संग घर जाने का अरमान अधूरा रह गया. बाइक की डिमांड पूरी नहीं होने पर सिंदूरदान के बाद दूल्हा अपने परिजनों के साथ मंडप में लड़की को चढ़ाया गया गहना लेकर फरार हो गया.

जानकारी दे रही लड़की की चाची

दुल्हन कोहबर में बैठे-बैठे अपने दूल्हे राजा के आने का इंतजार करती रह गयी. दूल्हा और उसके परिजनों का पता नहीं चलने पर थक-हार कर दुल्हन की चाची ने पुलिस को तहरीर देकर दूल्हे का पता लगाने की गुहार लगाई है.

दुल्हन की चाची की मानें तो शनिवार की शाम को धूम-धाम से हंसी-खुशी के साथ मंडप में विधि-विधान पूर्वक वैवाहिक कार्यक्रम सिंदूरदान तक संपन्न हुआ. आरोप है कि जैसे ही सिंदूरदान की रस्म पूरी हुई, दूल्हे ने बाइक की मांग शुरू कर दी. इन सबके बीच दुल्हन बाकी रस्मों के लिए धर्मशाला के दूसरे कमरे में चली गयी थी.

इसी बीच मौका पाकर दूल्हा अपने परिजनों के साथ दुल्हन को चढ़े जेवर को मंडप से लेकर फरार हो गया. लड़की के घर वालों ने सोचा कि कहीं गए होंगे, कुछ देर में आ जाएंगे, लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद भी नहीं आए. दूल्हे का कहीं भी पता नहीं चलने पर पुलिस से परिजनों ने तहरीर देकर दूल्हे का पता लगाने की गुहार लगायी है.

गौरतलब है कि बारात सोनभद्र जिले के चुर्क क्षेत्र से मिर्जापुर के इमलहा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में 11 दिसम्बर को आई थी. दुल्हन अभी तक दूल्हे के लौट आने का इंतजार कर रही है.

इसे पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: दिव्य काशी में शिव दीपावली भी, जगमगाए घाट और गलियां...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.