मिर्जापुर : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे और मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. राज्यपाल कलराज मिश्रा का काफिला पुरानी वीआईपी सड़क से विंध्याचल धाम पहुंचा. राज्यपाल ने मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की. दर्शन पूजन के बाद कलराज मिश्रा ने धाम की भव्यता निहारी और निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर को देखा. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मां विंध्यवासिनी को लेकर कहा कि मैं हर नवरात्र में मां का दर्शन करने आता हूं. मां से यही प्रार्थना करता हूं कि वह पूरे देश स्वस्थ रखें. सब लोग सुखी और संपन्न हों और महामारी का विनाश हो.
मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान में जो राजनीतिक घटना हो रही है, उसमें राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं है. जब पत्रकारों ने सवाल किया कि वह राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कितना स्थिर मानते हैं तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो भी घटना घटित हो रही है, एक पार्टी की अंदरूनी घटना है. पार्टी के लोग ही उसका उचित समाधान करेंगे और निराकरण करेंगे. पार्टी के नेता अपने विवाद का कैसे समाधान करते हैं, ये पार्टी का आंतरिक मामला है. राजस्थान में चल रहे विवाद में उनकी कोई भूमिका नहीं है. जब मामला उनके पास आएगा तब वह उसे देखेंगे.
पढ़ें : राजस्थान में विधायकों की बगावत पर बोले प्रमोद तिवारी, लोकतंत्र के लिए बड़ा संकेत