ETV Bharat / state

टीबी के रोगियों को गोद लें सक्षम लोगः राज्यपाल - मिर्जापुर हिंदी न्यूज

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंची. राज्यपाल ने इसके साथ ही मां विंध्यवासिनी का विधि विधान से पूजन भी किया.

मंच से भाषण देतीं राज्यपाल
मंच से भाषण देतीं राज्यपाल
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 9:01 PM IST

मिर्जापुर : जिले आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची. जिले में वह सबसे पहले अष्ठभुजा डाक बंगला पहुंची. यहां वह क्षय रोग उन्मूलन के कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि जिले में करीब 300 क्षय रोगी हैं. यदि महाविद्यालयों के प्राचार्य और जागरूक लोग एक-एक रोगी को गोद ले लें तो रोग का उन्मूलन किया जा सकता हैं.

राज्यपाल पहुंची मिर्जापुर.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का विधि-विधान से पूजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रार्थना कर देवी मां से आशीर्वाद मांगा. विंध्याचल धाम के पुरोहित और बीजेपी विधायक पंडा रत्नाकर मिश्र और उनके साथी पुरोहित पंडितों ने पूजा कराई. उन्होंने माँ विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले अष्टभुजा गेस्ट हाउस में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया. इसमें उन्होंने कहा कि जिले में करीब 300 क्षय रोगी हैं. महाविद्यालयों के प्राचार्य और जागरूक लोग एक-एक रोगी को गोद ले लें, तो इस रोग का उन्मूलन किया जा सकता है.
कार्यकर्ताओं के साथ मंच पर मौजूद राज्यपाल.
कार्यकर्ताओं के साथ मंच पर मौजूद राज्यपाल.
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का किया उत्साहवर्धन

डैफोडिल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मिशन वन जीपी वन बीसी के तहत समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया. पारिश्रमिक के रूप में संगीता और सुनीता को 111 करोड़ का डेमो चेक, मिशन शक्ति के तहत अंजली, पूनम, रुचि, सुप्रिया और प्रियंका को साइकिल का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान एक जनपद एक उत्पाद के तहत कालीन में अफसाना बेगम, एलईडी बल्ब में शशि देवी और किरन देवी, दौना-पत्तल में सिराजी देवी, ब्रेसलेट और रुद्राक्ष माला में अनीता देवी, मशरूम उत्पादन में सावित्री और वंदना मौर्य सफलता की कहानी बयां की. स्कूल ड्रेस निर्माण में शिव कुमारी, बिजली बिल कलेक्शन में निर्मला देवी और रंजना यादव, पापड़ निर्माण कर स्वावलंबी बनने वाली राजमनी देवी की सफलता की कहानी राज्यपाल को बताई.

मां विंध्यवासिनी का पूजन करतीं राज्यपाल.
मां विंध्यवासिनी का पूजन करतीं राज्यपाल.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी

आवास का स्वीकृति पत्र और चाबी सौंपी

जनपद की राजकुमारी, सरिता, भारती, गीता, पानकली, मालती, बबुलिया, रीता, रानी, शांति, इसरावती को राज्यपाल के हाथों सामुदायिक शौचालय की चाबी और प्रमाण पत्र दिया गया. पुतुरा देवी, निशा देवी, फुलवासी, सीमा और निर्मला देवी आदि मुसहर महिलाओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र और चाबी दी गई. ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाली पार्वती और फार्म मिशनरी की लाभार्थी रेनू मौर्या भी राज्यपाल से मिलीं. आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिला सुमन देवी, रिकी कुमारी, गीता देवी, निर्मला देवी, नीतू देवी, संतरा देवी को सिलाई मशीन वितरण की है.

कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंची राज्यपाल.
कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंची राज्यपाल.

मिर्जापुर : जिले आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची. जिले में वह सबसे पहले अष्ठभुजा डाक बंगला पहुंची. यहां वह क्षय रोग उन्मूलन के कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि जिले में करीब 300 क्षय रोगी हैं. यदि महाविद्यालयों के प्राचार्य और जागरूक लोग एक-एक रोगी को गोद ले लें तो रोग का उन्मूलन किया जा सकता हैं.

राज्यपाल पहुंची मिर्जापुर.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का विधि-विधान से पूजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रार्थना कर देवी मां से आशीर्वाद मांगा. विंध्याचल धाम के पुरोहित और बीजेपी विधायक पंडा रत्नाकर मिश्र और उनके साथी पुरोहित पंडितों ने पूजा कराई. उन्होंने माँ विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले अष्टभुजा गेस्ट हाउस में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया. इसमें उन्होंने कहा कि जिले में करीब 300 क्षय रोगी हैं. महाविद्यालयों के प्राचार्य और जागरूक लोग एक-एक रोगी को गोद ले लें, तो इस रोग का उन्मूलन किया जा सकता है.
कार्यकर्ताओं के साथ मंच पर मौजूद राज्यपाल.
कार्यकर्ताओं के साथ मंच पर मौजूद राज्यपाल.
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का किया उत्साहवर्धन

डैफोडिल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मिशन वन जीपी वन बीसी के तहत समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया. पारिश्रमिक के रूप में संगीता और सुनीता को 111 करोड़ का डेमो चेक, मिशन शक्ति के तहत अंजली, पूनम, रुचि, सुप्रिया और प्रियंका को साइकिल का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान एक जनपद एक उत्पाद के तहत कालीन में अफसाना बेगम, एलईडी बल्ब में शशि देवी और किरन देवी, दौना-पत्तल में सिराजी देवी, ब्रेसलेट और रुद्राक्ष माला में अनीता देवी, मशरूम उत्पादन में सावित्री और वंदना मौर्य सफलता की कहानी बयां की. स्कूल ड्रेस निर्माण में शिव कुमारी, बिजली बिल कलेक्शन में निर्मला देवी और रंजना यादव, पापड़ निर्माण कर स्वावलंबी बनने वाली राजमनी देवी की सफलता की कहानी राज्यपाल को बताई.

मां विंध्यवासिनी का पूजन करतीं राज्यपाल.
मां विंध्यवासिनी का पूजन करतीं राज्यपाल.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी

आवास का स्वीकृति पत्र और चाबी सौंपी

जनपद की राजकुमारी, सरिता, भारती, गीता, पानकली, मालती, बबुलिया, रीता, रानी, शांति, इसरावती को राज्यपाल के हाथों सामुदायिक शौचालय की चाबी और प्रमाण पत्र दिया गया. पुतुरा देवी, निशा देवी, फुलवासी, सीमा और निर्मला देवी आदि मुसहर महिलाओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र और चाबी दी गई. ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाली पार्वती और फार्म मिशनरी की लाभार्थी रेनू मौर्या भी राज्यपाल से मिलीं. आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिला सुमन देवी, रिकी कुमारी, गीता देवी, निर्मला देवी, नीतू देवी, संतरा देवी को सिलाई मशीन वितरण की है.

कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंची राज्यपाल.
कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंची राज्यपाल.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.