मिर्जापुर: जिले में गंगा का जलस्तर 5 सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में बढ़ाव शुरू हुआ है. जिले में बने सभी 37 बाढ़ चौकियों को एलर्ट कर दिया गया है, जबकि चार बाढ़ चौकिया प्रभावित हुई हैं. मिर्जापुर में गंगा खतरे के निशान से 3.034 नीचे बह रही है.
खतरे के निशान के नीचे से बह रही गंगा
- जिले में शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 74.690 मीटर रिकॉर्ड किया गया.
- बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक इस समय गंगा की रफ्तार 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे से बढ़ रही है.
- गंगा का जलस्तर बढ़ने से सबसे पहले सदर तहसील के हरसिंहपुर, मलाधरपुर गहिया और कमासिन गांव के लोग प्रभावित होते हैं.
- मिर्जापुर में गंगा नदी के खतरे का बिंदु 77.724 मीटर है. यहां पर गंगा खतरे के निशान से 3.034 मी. नीचे बह रही है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: बादल फटने से 10 की मौत, सात लापता
बाढ़ चौकियों को किया गया अलर्ट
- जिले के सदर तहसील में 14 और चुनार तहसील में 23 चौकियां बनाई गई है.
- सभी चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है.
- अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है कि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा लें.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसी तरह से गंगा बढ़ती रही तो किसी दिन गांव में भी पानी आ सकता है.
जिले में 37 बाढ़ चौकिया है, सभी को अलर्ट कर दिया गया है. चौकियों पर कर्मचारी लगा दिए गए हैं. सभी को निर्देश दे दिए गए हैं कि वहां पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा लें. तहसील सदर में 14 बाढ़ चौकियां और तहसील चुनार में 23 बाढ़ चौकियां बनाई गई है.
यूपी सिंह, अपर जिला अधिकारी, मिर्जापुर