मिर्जापुर : प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों का जनवरी से प्रस्तावित महंगाई भत्ता और पेंशनरों के महंगाई राहत रोकने का ऐलान किया है. इसके बाद से ही विरोध बढ़ता चला जा रहा है. कनहर निर्माण खंड के कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर सरकार के भत्ता कटौती के फैसले का विरोध किया.
कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम किया. कर्मचारियों का कहना है कि वह 14 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर कार्यालय में कार्य करेंगे.
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करती है तो प्रदेश के सभी कर्मचारी 15 जुलाई से कार्य बहिष्कार कर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
काली पट्टी बांह पर बांधकर काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी में हम लोग जान जोखिम में डालकर सेवा कर रहे हैं, फिर भी सरकार प्रोत्साहन करने के बजाय उनका वेतन और भत्ता काटने में लगी हुई है.