मिर्जापुर : सेवानिवृत्त डॉक्टर (retired doctor) के बेटे की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया. पुलिस के अनुसार बेटे की हत्या नशेड़ि दोस्तों ने नशा कम और ज्यादा लेने के विवाद में कर दी और फरार हो गए.
शव को तीन दिन बाद झाड़ियों से बरामद किया गया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिर्जापुर शहर कोतवाली इलाके के रैदानी कॉलोनी में सेवानिवृत्त डॉक्टर के बेटे की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. डॉ. आरएन शाह के बेटे सलिल कुमार का शव उसी के प्लॉट की झाड़ियों में 13 दिसंबर को मिला था.
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पनराघाट के पास से हत्या में शामिल दो आरोपियों लल्ला यादव और रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू.
इस दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल जो एक ईंट थी, को भी बरामद कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेः मिर्जापुर: संपत्ति विवाद में बेटे ने कराई पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
सेवानिवृत्त डॉक्टर के बेटे सलिल की हत्या नशेड़ी दोस्तों ने मिलकर की थी क्योंकि सलिल भी नशा करता था. 9 दिसंबर को सलिल घर से लापता हो गया था. 12 दिसंबर को उसी के प्लॉट की झाड़ियों से परिजनों की खोजबीन के बाद उसका शव मिला था.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. हत्या में शामिल दोनों आरोपी मृतक के दोस्त बताए जाते हैं. ये सभी नशे के आदी हैं.
बताया जाता है कि सलील ने नशे की डोज बंटवारे के दौरान खुद ज्यादा डोड ले ली. इससे नाराज दोनों दोस्तों ने नशे में ईंट से सलिल के सिर पर प्रहार कर दिया और वहां से भाग गए. बाद में सलिल की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा (Additional Superintendent of Police Sanjay Kumar Verma) ने पत्रकार वार्ता में बताया कि तीनों दोस्त प्लॉट पर नशे का सेवन करने पहुंचे थे. इंजेक्शन के लिए नशे का डोज अधिक ले लेने पर आपस में विरोध करने लगे. इस बीच ईंट उठाकर सलिल के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर फरार हो गए.
घायल सलिल का ब्लड अधिक निकल जाने ले घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया कि मौके से परिजनों की तलाश के बाद शव को बरामद किया गया था. पुलिस ने टीमें गठित कर जांच की तो हत्या के इस मामले की सभी कड़ियां खुलतीं गईं. इसमें 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए. दोनों दोस्त हैं. नशीले पदार्थ के आपसी बंटवारे को लेकर ही हत्या की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप