मिर्जापुर: शिक्षक दिवस पर मिर्जापुर जनपद में 103 अधिकारियों ने गोद लिये गांव में पढ़ाया इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने गोद लिए अपने स्कूल पर पहुंचे. बच्चों के बीच में वो टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाये इसके साथ ही गुरु के बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने मिड-डे मील में बच्चों के साथ टाट पट्टी पर बैठकर दाल रोटी भी खाई.
इसे भी पढ़ेंः- अगर मिड-डे-मील है घटिया, तो तुरंत फोन लगाकर करें शिकायत
पढ़ाने के दौरान डीएम ने शिक्षिका को बुलाया और कहा आपके बच्चे बता नहीं पा रहे हैं. क्या पढ़ा रही हैं आप? पढ़ाने मतलब इनको आना चाहिए. पहला पाठ ही बच्चे नहीं बता पा रहे हैं. क्या पढ़ा रही हैं आप? जिलाधिकारी ने इसके अलावा स्कूल में सब कुछ चेक किया और बच्चों को ड्रेस वितरित किया.