मिर्जापुर: कोरोना वायरस के चलते शादियों पर ग्रहण लग चुका है. इसका असर डीजे लाइट और बैंड बाजा वाले कारोबारियों पर भी पड़ रहा है. इस सीजन में 16 अप्रैल से शुरू हुई शादियों के लिए डीजे वालों ने खूब तैयारियां की थी. लाखों रुपये लगाकर नए सामान खरीदे थे, लेकिन कोरोना के चलते अप्रैल क्या मई-जून तक की शादियां कैंसिल हो गई हैं. पांडेपुर इलाके के रहने वाले डीजे लाइट कारोबारियों का कहना है कि लाखों रुपये लगाकर सारी तैयारी पूरी कर ली थी.
कारोबारियों का कहना है कि एक डीजे रोड लाइट में 28 मजदूर रहते हैं, उन्हें भी अब परेशानी हो रही है. कुछ मजदूर जो बिल्कुल असहाय हैं उनकी तो सहायता जैसे-तैसे की जा रही है, लेकिन और लोगों की नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि इतना आर्थिक बजट नहीं है. सरकार से आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की ये कारोबारी मांग कर रहे हैं.
मिर्जापुर में 250 डीजे लाइट कारोबारी
इस कारोबार में सैकड़ों मजदूर परिवार भी जुड़े रहते हैं. जनपद मिर्जापुर में लगभग 250 डीजे लाइट कारोबारी हैं. सभी ने लाखों रुपए लगाकर तैयारियां की थी. शादी के सीजन में अच्छी कमाई हो जाती थी, जिससे ये लोग अगले सीजन तक का खर्च निकाल लेते थे. सीजन में तीन से 5 लाख की कमाई हो जाती थी. इसमें लेबरों से लेकर कारोबारी का खर्चा और परिवार का खर्च चल जाता था, लेकिन इस साल ये कमाई नहीं हो सकी है. इसलिए लोग परेशान हो गए हैं.
सरकार से मदद मिलने की उम्मीद
विजय शादियों में प्रयोग होने वाली लाइट के कारोबारी हैं. इनका कहना है कि हमारे साथ 28 लेबर हैं, जो गमले उठाने वाले से लेकर मिस्त्री और ड्राइवर हैं. सभी का इसी से परिवार चलता है. सीजन में कमाई न होने से सभी की दशा ठीक नहीं है. इसलिए विजय सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि इनकी और इनके मजदूरों की मदद की जाए. उनका कहना है कि उन्हे लगा था कि इस सीजन अच्छी कमाई होगी और जो तैयारी वो कर्ज लेकर कर रहे हैं उसकी भरपाई सीजन के बाद कर देंगे. उन्होंने सारी जमा पूंजी लगा दी है और इस सीजन कोई कमाई नहीं हुई. ऐसे में वे सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं और आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं.