मिर्जापुर : जिले के दिव्यांग कुछ अलग कर दिखाने की चाह में क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग खिलाड़ी चौंका-छक्का लगाने के साथ जबरदस्त फिल्डिंग भी करते हैं. मंगलवार को मैत्री मैच का आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों ने किया. मैच जिले के राजकीय इटंर काॅलेज के मैदान पर खेला गया.
क्रिकेट मैच में आम खिलाड़ियों की तरह दिव्यांग खिलाड़ी भी व्हील चेयर पर बैठे ही चौंके-छक्के लगाए. मैच से दिव्यांगों ने संदेश दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं. मैच मिर्जापुर और कछवां टीम के बीच खेला गया. इस मैच का आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों ने आपसी सहयोग से किया.
दिव्यांग खिलाड़ी गोलू और रामबली ने बताया कि क्रिकेट मैच के माध्यम से वो अपने हुनर को और भी विकसित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि समाज उन्हें अलग दृष्टि से देखता है. वो किसी से कम नहीं हैं. अगला मैच कछवा में 25 और 26 नवंबर को खेला जाएगा. जिसमें वाराणासी सहित कई जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी.
दिव्यांग खिलाड़ियों ने बताया कि वो एक साल से मैच का अभ्यास कर रहे हैं. खेल अधिकारी की ओर से केवल टी-शर्ट उपलब्ध कराया गया है. खिलाड़ियों की मांग है कि उनके लिए अगल से क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाए. साथ ही उन्हें स्पोर्ट्स व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाए.