ETV Bharat / state

विंध्यवासिनी मंदिर के पीतल के दरवाजे देख दुखी होता था यह भक्त, 101 किलो चांदी का दरवाजा अर्पित किया - Vindhyachal Dham

एक भक्त ने विंध्यवासिनी मां के दरबार में 101 किलो चांदी का दरवाजा अर्पित किया है. भक्त इसका श्रेय मां को दे रहा है.

भक्त ने माता के दरबार में अर्पित किया 101 किलो चांदी का यह दरवाजा.
भक्त ने माता के दरबार में अर्पित किया 101 किलो चांदी का यह दरवाजा.
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:50 PM IST

मिर्जापुर : झारखंड के एक भक्त को विंध्यवासिनी मंदिर के पीतल के दरवाजे देखकर दुख होता था. उसने मन में ही इन्हें चांदी से मढ़वाने का संकल्प लिया. गुरुवार को इस भक्त ने विंध्यवासिनी मां के दरबार में 101 किलो चांदी का दरवाजा चढ़ाया. भक्त का कहना है कि मां की कृपा से वह ऐसा करने में सफल हो पाया. इससे पहले अगस्त 2021 में भी एक भक्त ने नक्काशीदार सोने का मुकुट और चरण चढ़ाया था. तब उसकी कीमत 48 लाख रुपए थी.

चांदी का दरवाजा चढ़ाने वाले भक्त झारखंड के भक्त संजय चौधरी ने बताया कि यह सब मां के आशीर्वाद से हुआ है. उन्होंने बताया कि दरवाजे का निर्माण राजस्थान झुनझुनू के कारीगर विक्रम, प्रमोद, गोपाल एवं संजय ने किया है.

भक्त ने माता के दरबार में अर्पित किया 101 किलो चांदी का यह दरवाजा.

संजय चौधरी ने बताया कि वह बीते 25 वर्षों से मां के दरबार में दर्शन करने आ रहे हैं. हर बार माता के दरबार के पीतल के दरवाजे देखकर दुख होता था. संकल्प लिया कि एक दिन मां के दरवाजे चांदी से मढ़वाऊंगा. इसके बाद मां की ऐसी कृपा बरसी कि मैं आज ऐसा करने में सफल हो पाया. उन्होंने मां से प्रार्थना कि है कि उनके परिवार पर ऐसी ही कृपा बरसती रहे. संजय चौधरी ने मंदिर में भंडारे और जागरण का भी आयोजन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप




मिर्जापुर : झारखंड के एक भक्त को विंध्यवासिनी मंदिर के पीतल के दरवाजे देखकर दुख होता था. उसने मन में ही इन्हें चांदी से मढ़वाने का संकल्प लिया. गुरुवार को इस भक्त ने विंध्यवासिनी मां के दरबार में 101 किलो चांदी का दरवाजा चढ़ाया. भक्त का कहना है कि मां की कृपा से वह ऐसा करने में सफल हो पाया. इससे पहले अगस्त 2021 में भी एक भक्त ने नक्काशीदार सोने का मुकुट और चरण चढ़ाया था. तब उसकी कीमत 48 लाख रुपए थी.

चांदी का दरवाजा चढ़ाने वाले भक्त झारखंड के भक्त संजय चौधरी ने बताया कि यह सब मां के आशीर्वाद से हुआ है. उन्होंने बताया कि दरवाजे का निर्माण राजस्थान झुनझुनू के कारीगर विक्रम, प्रमोद, गोपाल एवं संजय ने किया है.

भक्त ने माता के दरबार में अर्पित किया 101 किलो चांदी का यह दरवाजा.

संजय चौधरी ने बताया कि वह बीते 25 वर्षों से मां के दरबार में दर्शन करने आ रहे हैं. हर बार माता के दरबार के पीतल के दरवाजे देखकर दुख होता था. संकल्प लिया कि एक दिन मां के दरवाजे चांदी से मढ़वाऊंगा. इसके बाद मां की ऐसी कृपा बरसी कि मैं आज ऐसा करने में सफल हो पाया. उन्होंने मां से प्रार्थना कि है कि उनके परिवार पर ऐसी ही कृपा बरसती रहे. संजय चौधरी ने मंदिर में भंडारे और जागरण का भी आयोजन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.