मिर्जापुर: डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी सवाने शुक्रवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने जिले के गांव सादी बनकट में जल जीवन मिशन को बढ़ावा दिया. फ्रेडी सवाने ने ग्रामीणों से बातचीत कर पानी की उपलब्धता की जानकारी ली और गांव में मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया.
डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी सवाने ने जिले के सादी गांव का दौरा किया. कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने उन्हें पुष्प के साथ मां विंध्यवासिनी देवी का चित्र भेंटकर स्वागत किया. वहीं, कमिश्नर ने जल जीवन मिशन में डेनमार्क गर्वमेंट के किए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बेहतर काम किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों को काफी फायदा हुआ हैं, इसीलिए गांव के पुरुष और महिलाएं जल जीवन मिशन के साथ जुड़े हैं. इसी के साथ हम सब का यही प्रयास रहेगा कि हर घर तक शुद्ध जल पहुंचे.
कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि बुंदेलखंड और विंध्याचल मंडल के दो जनपद सोनभद्र और मिर्जापुर में गर्मी के दिनों में पानी की कमी हो जाती है. इसको देखते हुए भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना 'हर घर जल, हर घर नल' का कार्य किया जा रहा है. इसी कार्य की प्रगति को देखने के लिए डेनमार्क के राजदूत ने सादी गांव का दौरा किया. डेनमार्क का उद्देश्य प्रदेश के 11 जिलों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. यह सौभाग्य की बात है कि डेनमार्क के राजदूत खुद मिर्जापुर आए. राजदूत फ्रेडी सवाने ने किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और ओवर हेड टैंक के निर्माण स्थल देखा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप