मिर्जापुर: जिले में विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा पुलिस चौकी के सामने उस समय अफरातफरी मच गई जब एक व्यक्ति खुद को आग लगाकर चौकी के अंदर घुस गया. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया. आनन फानन में व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
घायल सुरेश चौकीदार का इलाके की एक महिला से नजदीकियां हैं. वह बार-बार महिला को फोन करके मिलने के लिए बुलाता था. इससे नाराज महिला के बेटे ने चौकीदार के खिलाफ अपनी मां को परेशान करने की तहरीर दी थी.पुलिस ने दोनों पक्ष को शनिवार को थाने में बुलाया था. पुलिस ने महिला से उसका आधार कार्ड मांगा. महिला ने पुलिस को बताया कि आधार कार्ड चौकीदार के पास है. चौकीदार आधार कार्ड लाने चौकी से बाहर गया. वापस आते समय सुरेश ने गैपुरा चौकी के बाहर खुद को आग लगा लिया. भागते हुए चौकी के अन्दर आया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया. इलाज के लिए सुरेश को मण्डलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़े-पति कर रहा था बाहरवाली से बात, पत्नी ने जताया विरोध तो पिला दिया जहर
महिला ने बताया कि कई दिनों से चौकीदार सुरेश उसे फोन कर परेशान करता था. वह जान से मारने की धमकी दिया करता था. वहीं सुरेश गौतम ने बताया कि महिला से उसका अफेयर है. महिला के बेटे और महिला के साथ का एक व्यक्ति जान से मारने की धमकी दे रहे थे. क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि चौकी के सामने चौकीदार ने आग लगायी थी. जिसको अस्पताल पहुंचाया गया है. चौकीदार का इलाज चल रहा है. महिला के बेटे से इस मामले में तहरीर दी थी है कि चौकीदार उन्हें परेशान कर रहा है. जिसको लेकर सुलह समझौता के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. इस दौरान चौकीदार ने खुद को आग लगा दी. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े-अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को मार डाला, सोते समय दबाया था गला