लखनऊ : यूपी में एक्सप्रेस-वे के ज्यादा विस्तार के लिए योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने खजाना खोल दिया है. बजट भाषण के दौरान उन्होंने कई नए एक्सप्रेस-वे और लिंक एक्सप्रेस-वे की भी घोषणा की. इस पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. फिलहाल पहले साल के लिए अभी 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इससे सूबे के विभिन्न शहरों से उत्तराखंड और लखनऊ से विंध्याचल तक की यात्रा आसान हो जाएगी.
वित्त मंत्री ने गंगा एक्सप्रेस-वे, आगरा एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लिंक करने वाले कई नए एक्सप्रेस-वे की भी घोषणा की है. ये नए एक्सप्रेस-वे यूपी से उत्तराखंड और मध्य प्रदेश को भी जोड़ेंगे. ऐसे 4 नए एक्सप्रेस-वे पर एक नजर...
● आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है.
● गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
● मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
● बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है. इस पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
● बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के लिए लगभग 461 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस पर लगभग साढ़े नौ हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें : अब यूपी की मेधावी छात्राओं को भी मिलेगा स्कूटर, खर्च होंगे 400 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया ऐलान