ETV Bharat / state

अधूरी प्रेम कहानी : एक-दूसरे की मोहब्बत में प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया ये खौफनाक कदम, युवक की मौत - मिर्जापुर में आत्महत्या

यूपी के मिर्जापुर जिले में प्रेमी युगल ने साथ में ही आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान प्रेमी युवक की मौत हो गई. वहीं, प्रेमिका बच गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ि
ि
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:07 PM IST

मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास में शुक्रवार को बेहोशी हालत में प्रेमी युगल के मिलने से हड़कंप मच गया. लकड़हारों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को चुनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने प्रेमी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्रेमिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, चुनार थाना क्षेत्र की सक्तेशगढ़ चौकी के अंतर्गत बाबा सिद्धनाथ की दरी है. दरी के पास ही रेलवे ट्रैक है. प्रेमी और प्रेमिका रेलवे ट्रैक पर ही बेहोशी की हालत में मिले थे. बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. प्रेमिका नाबालिग है. दोनों साथ में आत्महत्या करना चाह रहे थे. मगर, प्रेमिका के उल्टी हो जाने से वह बच गई है और अब वह खतरे से बाहर है. जबकि प्रेमी की मौत हो गई है. पुलिस ने प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी इंदु भूषण मिश्र ने बताया कि एक युवक बेहोश पड़ा था. एक नाबालिक लड़की भी पास में लेटी हुई थी. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. लड़की ने खुद ही फोन करके पुलिस को सूचना दी थी. लड़की के मुताबिक, दोनों ने प्रेम प्रसंग में आत्मघआती कदम उठाया. दोनों सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. अस्पताल पहुंचाने पर प्रेमी की मौत हो गई है और प्रेमिका की हालत ठीक है. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः मेहंदी लगाने के बहाने 11 वर्षीय बच्ची के साथ किया रेप, गमछे से मुंह दबाने से हुई मौत तो नदी में फेंका

मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास में शुक्रवार को बेहोशी हालत में प्रेमी युगल के मिलने से हड़कंप मच गया. लकड़हारों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को चुनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने प्रेमी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्रेमिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, चुनार थाना क्षेत्र की सक्तेशगढ़ चौकी के अंतर्गत बाबा सिद्धनाथ की दरी है. दरी के पास ही रेलवे ट्रैक है. प्रेमी और प्रेमिका रेलवे ट्रैक पर ही बेहोशी की हालत में मिले थे. बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. प्रेमिका नाबालिग है. दोनों साथ में आत्महत्या करना चाह रहे थे. मगर, प्रेमिका के उल्टी हो जाने से वह बच गई है और अब वह खतरे से बाहर है. जबकि प्रेमी की मौत हो गई है. पुलिस ने प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी इंदु भूषण मिश्र ने बताया कि एक युवक बेहोश पड़ा था. एक नाबालिक लड़की भी पास में लेटी हुई थी. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. लड़की ने खुद ही फोन करके पुलिस को सूचना दी थी. लड़की के मुताबिक, दोनों ने प्रेम प्रसंग में आत्मघआती कदम उठाया. दोनों सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. अस्पताल पहुंचाने पर प्रेमी की मौत हो गई है और प्रेमिका की हालत ठीक है. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः मेहंदी लगाने के बहाने 11 वर्षीय बच्ची के साथ किया रेप, गमछे से मुंह दबाने से हुई मौत तो नदी में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.