मिर्जापुरः सीएम योगी और पीएम मोदी को लेकर हुई बहस के बाद दूल्हे के चाचा पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतारने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दूल्हे के चाचा के हत्या के आरोप में चालक अमजद खान को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि सभी बराती को रास्ते में एक-एक कर उतारते चले आ रहा था, क्योंकि मुझे अगले लग्न में जाना था. जब उसने कहा कि सभी एक जगह उतर जाएं, एक-एक उतारने से समय लग रहा है. इसी को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दूल्हे के चाचा राजेश धर दुबे भी उतर गए वह बोलेरो के सामने से मुड़ गए. इस दौरान बोलेरो चल पड़ी थी, जिससे उन्हें टक्कर लग गया और उनकी मौत हो गई.
-
बोलेरो से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले अभियुक्त 06 घण्टे मे किया गया गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #SP_Mzp @IPS_SantoshM की बाइट— #UPPolice #Mirzapur pic.twitter.com/F17On36k8a
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बोलेरो से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले अभियुक्त 06 घण्टे मे किया गया गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #SP_Mzp @IPS_SantoshM की बाइट— #UPPolice #Mirzapur pic.twitter.com/F17On36k8a
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) June 13, 2023बोलेरो से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले अभियुक्त 06 घण्टे मे किया गया गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #SP_Mzp @IPS_SantoshM की बाइट— #UPPolice #Mirzapur pic.twitter.com/F17On36k8a
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) June 13, 2023
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जबकि परिजनों ने तहरीर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को लेकर राजनीतिक बहस हो रही थी. इस दौरान ड्राइवर से कहासुनी हो गई. इसके बाद ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को नीचे उतार दिया. इस पर दूल्हे के चाचा ने कहा कि गाड़ी नहीं जाने देंगे. इससे नाराज होकर आरोपी चालक अमजद खान ने गाड़ी चढ़ा कर फरार हो गया था.
बता दें कि कोलाही गांव के रहने वाले राजेशधर दुबे (50) वर्ष अपने भाई राकेश धर दुबे के लड़के की शादी में मिर्जापुर गए हुए थे. शादी से सोमवार की सुबह बोलेरो गाड़ी में 5 लोग बैठकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान कुछ बाराती रास्ते मे उतर गए. वहीं, वर्ग विशेष के ड्राइवर और मृतक राजेश धर दुबे में मोदी-योगी के नाम पर गाड़ी में राजनीति बहस होने लगी. जिससे नाराज ड्राइवर अमजद ने राजेश धर दुबे को नीचे उतार दिया, इसके बाद राजेश धर दुबे ने कहा कि नहीं जाने देंगे. फिर ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाकर कुछ दूरी तक घसीटते हुए मौके से फरार हो गया. इस हादसे में राजेश धर दुबे की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को जेल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-दूल्हे के चाचा और ड्राइवर में मोदी-योगी को लेकर हुई बहस, चालक ने चढ़ा दी गाड़ी