मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बदमाशों की ड्यूटी में लगे सिपाहियों पर एसपी ने कार्रवाई की है. आरोप है कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों को ट्रॉमा सेंटर में छोड़कर दोनों सिपाही चाय पीने में व्यस्त थे. अचानक थाना प्रभारी के निरीक्षण में दोनों सिपाही ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले. थाना प्रभारी की शिकायत पर एसपी ने दोनों ही सिपाहियों को निलंबित कर दिया.
दरअसल, मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली पुलिस ने 7 नवंबर को बोकरिया फाल के पास बाइक सवार 2 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर लगने के बाद गिरफ्तार किया गया था. बदमाशों का नाम आलोक यादव उर्फ उजाला यादव और वैभव बिंद उर्फ कमलेश बिंद है. दोनों ही बदमाश जनपद के जसोवर पहाड़ी के रहने वाले हैं. घायल दोनों ही बदमाशों को इलाज के लिए मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. दोनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए देहात कोतवाली के 2 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी.
8 नवंबर को सुबह देहात कोतवाली प्रभारी शैलेश राय ट्रामा सेंटर बदमाशों को देखने पहुंचे तो दोनों सिपाही वहां नहीं मिले. छानबीन में पता चला कि दोनों सिपाही ड्यूटी की जगह अस्पताल के बाहर चाय पी रहे हैं. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दोनों ही सिपाहियों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसपी मिर्जापुर को सौंपी थी. बदमाशों इलाज के दौरान सुरक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने व लापरवाही बरतने पर एसपी अभिनंदन ने देहात कोतवाली के दोनों सिपाहियों विजय शंकर सिंह और मनोज कुमार भारती को निलंबित कर दिया.
इस मामले में एसपी अभिनंदन ने बताया की घायल बदमाशों की सुरक्षा ड्यूटी में दो सिपाहियों की लापरवाही की शिकायत की गई थी. आरोप था कि दोनों सिपाही घायल बदमाश को अस्पताल में ही छोड़कर बाहर चाय पी रहे थे. दोनों ही सिपाहियों को लापरवाही की वजह से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच का भी आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- महिला कांस्टेबल ने सिपाही पति को प्रेमिका संग कमरे में अय्याशी करते पकड़ा, फिर हुआ ये
यह भी पढ़ें- मैरिज होम में ले जाकर सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, जूतों से पीटा और बनाया अश्लील वीडियो, अब गिरफ्तार