ETV Bharat / state

वैज्ञानिक एंव औद्योगिक अनुसंधान परिषद मिर्जापुर के 2 छात्रों को करेगा सम्मानित

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:37 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 11वीं की पढ़ाई करने वाले दो छात्रों ने घास को आसानी से कुचल देने वाली मशीन का मॉडल तैयार किया है,जिसके लिए वैज्ञानिक एंव औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर ) इन्हें पुरस्कृत करेगा.

किसान के बेटों ने किया प्रदेश का नाम रोशन.

मिर्जापुर: किसान के बेटों ने जिले के साथ देश प्रदेश का नाम रोशन किया है. 11वीं की पढ़ाई करने वाले छात्र प्रिंस और अर्जुन को देश के सबसे अग्रणी संस्थान वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) अवार्ड देने जा रही है.

किसान के बेटों ने किया प्रदेश का नाम रोशन.

किसान के बेटों ने बढ़ाया मान-

  • अहरौरा नगर पालिका स्कूल के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले हैं दोनों छात्र प्रिंस और अर्जुन.
  • प्रिंस और अर्जुन ने अलग-अलग मॉडल किसानों के खेती में सहायता के लिए तैयार किया है.
  • जहां ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते कम जगह रहती है, उसके लिए छात्र अर्जुन ने मिनी रोटावेटर मशीन का मॉडल तैयार किया है.
  • वहीं प्रिंस ने धान के बीच बड़ी-बड़ी घास को आसानी से कुचल देने की मशीन का मॉडल तैयार किया है.

ये भी पढ़ें:- सोनभद्र: चार कैदियों की बिगड़ी तबीयत, एक कैदी वाराणसी रेफर

सीएसआईआर में चयनित हुए छात्र-
सीएसआईआर इनके प्रोजेक्ट को देखने के बाद इन्हें देशभर में टॉप इलेवन में चयनित किया है. 26 सितंबर को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन छात्रों को पुरस्कृत करेंगे. तृतीय स्थान पाने वाले को 30,000 चौथे स्थान पाने वाले को 20,000 के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपने किसानों को खेतों में कड़ी मेहनत करते हुए देखकर यह मॉडल तैयार किया है, ताकि उनके इस मॉडल को मशीन का रूप देकर किसानों की खेती में लगने वाले मेहनत को कम किया जा सके और खर्च भी कम से कम आए.

मिर्जापुर: किसान के बेटों ने जिले के साथ देश प्रदेश का नाम रोशन किया है. 11वीं की पढ़ाई करने वाले छात्र प्रिंस और अर्जुन को देश के सबसे अग्रणी संस्थान वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) अवार्ड देने जा रही है.

किसान के बेटों ने किया प्रदेश का नाम रोशन.

किसान के बेटों ने बढ़ाया मान-

  • अहरौरा नगर पालिका स्कूल के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले हैं दोनों छात्र प्रिंस और अर्जुन.
  • प्रिंस और अर्जुन ने अलग-अलग मॉडल किसानों के खेती में सहायता के लिए तैयार किया है.
  • जहां ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते कम जगह रहती है, उसके लिए छात्र अर्जुन ने मिनी रोटावेटर मशीन का मॉडल तैयार किया है.
  • वहीं प्रिंस ने धान के बीच बड़ी-बड़ी घास को आसानी से कुचल देने की मशीन का मॉडल तैयार किया है.

ये भी पढ़ें:- सोनभद्र: चार कैदियों की बिगड़ी तबीयत, एक कैदी वाराणसी रेफर

सीएसआईआर में चयनित हुए छात्र-
सीएसआईआर इनके प्रोजेक्ट को देखने के बाद इन्हें देशभर में टॉप इलेवन में चयनित किया है. 26 सितंबर को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन छात्रों को पुरस्कृत करेंगे. तृतीय स्थान पाने वाले को 30,000 चौथे स्थान पाने वाले को 20,000 के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपने किसानों को खेतों में कड़ी मेहनत करते हुए देखकर यह मॉडल तैयार किया है, ताकि उनके इस मॉडल को मशीन का रूप देकर किसानों की खेती में लगने वाले मेहनत को कम किया जा सके और खर्च भी कम से कम आए.

Intro:मिर्जापुर किसान के बेटों ने जिले के साथ देश प्रदेश का नाम रोशन किया है ।11वी की पढ़ाई करने वाले छात्र प्रिंस और अर्जुन को देश की सबसे अग्रणी संस्थान वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) अवार्ड देने जा रही है। देशभर के लगभग 50000 स्कूली बच्चों में तीसरा और चौथा स्थान हासिल किए हैं खेतों में काम करने वाले किसानों के लिए कम समय में ज्यादा काम करने का मिनी रोटावेटर और धान में घास उग आते हैं उसे कुचलने का मॉडल मशीन तैयार की है। 26 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन प्रौद्योगिकी में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन त्रिपाठी के हाथों पुरस्कृत किए जाएंगे चयन होने से अध्यापक से लेकर अभिभावक तक खुश हैं।


Body:मिर्जापुर मुख्यालय से 50 मीटर दूर अहरौरा नगर पालिका स्कूल के दसवीं कक्षा पढ़ने वाले छात्रों ने पूरे देश में नाम रोशन किया है प्रिंस और अर्जुन ने अलग-अलग मॉडल किसानों के खेती में सहायता के लिए तैयार किया है जहां ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते कम जगह रहता है उसके लिए छात्र अर्जुन ने मिनी रोटावेटर मशीन का इजाद किया है जो खेतों में जुताई गुड़ाई करने का काम करेगा तो वही प्रिंस ने धान के बीच बड़ी-बड़ी घास उग आते हैं जिससे धान कम विकसित हो पाते हैं घास को आसानी से कुचल देने का मशीन मॉडल तैयार किया है ।इसे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी देखने के लिए जुट जाते हैं ।सीएसआईआर इनके प्रोजेक्ट को देखने के बाद देश भर में टॉप इलेवन में चयनित किया है 26 सितंबर को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन पुरस्कृत करेंगे तृतीय स्थान पाने वाले को 30000 चौथे स्थान पाने वाले को 20000 के साथ प्रमाण पत्र से सम्मानित करेंगे। बच्चो कहना है कि उन्होंने अपने किसानों को खेतों में कड़ी मेहनत करते हुए देख कर यह मॉडल तैयार किया है ताकि उनके इस मॉडल को मशीन का रूप देकर किसानों की खेती में लगने वाले मेहनत को कम किया जा सके और खर्च भी कम से कम आय दोनों मॉडल को सीएसआईआर में चयन होने से अध्यापक से लेकर पिता उत्साहित नजर आ रहे हैं। मिर्जापुर में इनके कामयाबी का हर जगह चर्चा हो रही है।

बाईट-प्रिंस-छात्र
बाईट-अर्जुन-छात्र
बाईट-भगेलू-अभिभावक
बाईट-जय प्रकाश पांडये-प्रधानाचार्य-अहरौरा नगर पालिका स्कूल



Conclusion:हम आपको बता दें कि वैज्ञानिक एव औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर ) इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रन 2018 के लिए चयन किए गए हैं जिसको 26 सितंबर 2019 को दिया जाएगा इसमें देशभर के 18 वर्ष के छात्र छात्राएं भाग लेते हैं अपने आइडियाज को सीएसआईआर पर डालते हैं देश का सबसे अग्रणी स्थान सीएसआईआर चयन करके पुरस्कृत करता है इस वर्ष कुल 11 बच्चों का देश भर में सिलेक्शन हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश के केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है और दोनों मिर्जापुर के हैं एक ही विद्यालय के हैं पहले यह छात्र जब फॉर्म अप्लाई किए थे तो अहरौरा नगर पालिका स्कूल पढ़ते थे दसवीं में ।अब जय हिंद इंटर कॉलेज में 11वी की पढ़ाई कर रहे हैं।

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.