ETV Bharat / state

तिहरे हत्याकांड के मामले को विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि बामी गांव के तीन बच्चों की निर्मम हत्या के मामले को विधानसभा में मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 8:15 PM IST

मिर्जापुर: तीन बच्चों की नृशंस हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी सोमवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 4 सालों से कानून व्यवस्था ध्वस्त है. प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार खराब होती चली जा रही है. इसका जीता जागता उदाहरण लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव में तीन मासूमों की हत्या है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. तत्काल दोषियों को गिरफ्तार करके उनको जेल भेजने का काम करना चाहिए.

मीडिया से बात करते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष.

बामी गांव के तीन बच्चों की हुई थी हत्या
लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि राज्यपाल से मिलने के बाद इन परिवार की मांग के अनुसार सरकार और जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है, तो विधानमंडल दल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जिस दिन विधानसभा सत्र होगा उसमें बामी गांव की घटना मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी. उनसे प्रदेश में हो रही घटनाओं के बारे में लगाम लगाने के लिए कहा जाएगा. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात उठाई जाएगी. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने 5 दिसंबर को राज्यपाल से मुलाकात की थी.

8 दिसंबर को कांग्रेस का भारत बंद का रहेगा समर्थन
किसान आंदोलन के समर्थन में देश में 8 दिसंबर को बंदी का एलान किया गया है. कांग्रेस पार्टी भी किसानों के समर्थन में है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होते हैं, तब तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लड़ाई लड़ते रहेंगे. हम भारत बंद का भरपूर समर्थन करेंगे. अलग-अलग क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिले में किसानों का समर्थन करेंगे और किसानों के आंदोलन का साथ देंगे.

मिर्जापुर: तीन बच्चों की नृशंस हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी सोमवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 4 सालों से कानून व्यवस्था ध्वस्त है. प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार खराब होती चली जा रही है. इसका जीता जागता उदाहरण लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव में तीन मासूमों की हत्या है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. तत्काल दोषियों को गिरफ्तार करके उनको जेल भेजने का काम करना चाहिए.

मीडिया से बात करते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष.

बामी गांव के तीन बच्चों की हुई थी हत्या
लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि राज्यपाल से मिलने के बाद इन परिवार की मांग के अनुसार सरकार और जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है, तो विधानमंडल दल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जिस दिन विधानसभा सत्र होगा उसमें बामी गांव की घटना मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी. उनसे प्रदेश में हो रही घटनाओं के बारे में लगाम लगाने के लिए कहा जाएगा. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात उठाई जाएगी. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने 5 दिसंबर को राज्यपाल से मुलाकात की थी.

8 दिसंबर को कांग्रेस का भारत बंद का रहेगा समर्थन
किसान आंदोलन के समर्थन में देश में 8 दिसंबर को बंदी का एलान किया गया है. कांग्रेस पार्टी भी किसानों के समर्थन में है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होते हैं, तब तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लड़ाई लड़ते रहेंगे. हम भारत बंद का भरपूर समर्थन करेंगे. अलग-अलग क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिले में किसानों का समर्थन करेंगे और किसानों के आंदोलन का साथ देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.