ETV Bharat / state

मिर्जापुर: क्रिसमस पर लोगों ने प्रभु यीशु से की सुख-शांति की कामना - लोगों ने भगवान यीशु से की सुख-शांति की कामना

यूपी के मिर्जापुर के लोहन्दी कला गांव में क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इटरनल ग्रेस चर्च में दूरदराज से आए हजारों लोगों ने प्रभु यीशु से सुख-शांति की कामना की.

etv bharat
लोहन्दी कला गांव क्रिसमस की धूम
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के लोहन्दी कला गांव में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. इटरनल ग्रेस चर्च में दूरदराज से आए हजारों लोगों ने प्रभु यीशु से सुख शांति की कामना की. इसके साथ ही सभी ने एक स्वर में गीत गाकर अपने प्रभु को याद किया.

लोहन्दी कला गांव में क्रिसमस की धूम.

ओ मसीहा आया जमीं पर

  • क्रिसमस इसाइयों का सबसे बड़ा उत्सव है.
  • 25 दिसंबर का दिन ईसामसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है.
  • शहरों के साथ ही गांवों में भी यीशु के जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जाता है.
  • लोहन्दी कला गांव में स्थित इटरनल ग्रेस चर्च में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.
  • सभी ने एक स्वर में 'ओ मसीहा आया जमीं पर' गीत गाकर प्रभु यीशु को याद किया.
  • एक स्वर में गूंजे भक्ति गीत से पूरा वातावरण प्रभुमय हो गया था.
  • इटरनल ग्रेस चर्च में क्रिसमस की तैयारी 19 दिसम्बर से शुरू कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

यीशु मसीह दोबारा आएंगे. हमारी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभु यीशु एक बार फिर इस धरती पर जन्म लेंगे.
विजय कुमार एम, चैयरमैन, इटरनल ग्रेस चर्च

मिर्जापुर: जिले के लोहन्दी कला गांव में बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. इटरनल ग्रेस चर्च में दूरदराज से आए हजारों लोगों ने प्रभु यीशु से सुख शांति की कामना की. इसके साथ ही सभी ने एक स्वर में गीत गाकर अपने प्रभु को याद किया.

लोहन्दी कला गांव में क्रिसमस की धूम.

ओ मसीहा आया जमीं पर

  • क्रिसमस इसाइयों का सबसे बड़ा उत्सव है.
  • 25 दिसंबर का दिन ईसामसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है.
  • शहरों के साथ ही गांवों में भी यीशु के जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जाता है.
  • लोहन्दी कला गांव में स्थित इटरनल ग्रेस चर्च में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.
  • सभी ने एक स्वर में 'ओ मसीहा आया जमीं पर' गीत गाकर प्रभु यीशु को याद किया.
  • एक स्वर में गूंजे भक्ति गीत से पूरा वातावरण प्रभुमय हो गया था.
  • इटरनल ग्रेस चर्च में क्रिसमस की तैयारी 19 दिसम्बर से शुरू कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

यीशु मसीह दोबारा आएंगे. हमारी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभु यीशु एक बार फिर इस धरती पर जन्म लेंगे.
विजय कुमार एम, चैयरमैन, इटरनल ग्रेस चर्च

Intro:मिर्जापुर लोहन्दी कला गांव में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया ।गांव में स्थित इटरनल ग्रेस चर्च में दूरदराज से आए हजारों लोगों ने भगवान यीशु से प्रार्थना कर सुख शांति की कामना की। इस दौरान मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह के अलावा बेंगलुरु भोपाल कानपुर से भी लोगों ने आकर भगवान यीशु से प्रार्थना की चर्च के चेयरमैन का मानना है कि अब यीशु मसीह दोबारा आएंगे। और विश्वासीयो और धर्मियों के साथ जो उनको विश्वास करता है उन्हें परमेश्वर के पास जहां कोई परेशानी नहीं है जहां कोई मुसीबत नहीं है सारे समस्याओं का जहां समाधान हमेशा के लिए होता है उस जगह पहुंचाने के लिए यीशु मसीह जल्द आएंगे।


Body:दुनिया भर में आज जोर-शोर से क्रिसमस डे मनाया गया।ईसाइयों का सबसे बड़ा उत्सव है जो 25 दिसंबर यानी आज के दिन ईसा मसीह के जन्मदिन के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है। मिर्जापुर में भी शहर के साथ गांव में भी यीशु जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोहन्दी कला गांव में स्थित इटरनल ग्रेस चर्च में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को प्रार्थना के बाद क्रिसमस डे और धर्म के महत्व को बताते हुए कहा कि आज ही के दिन प्रभु ने मनुष्य के रूप में जन्म लिया था मां बाप ने उनका नाम यीशु रखा का ईश्वर का जन्म मनुष्य को सही मार्ग दिखाने के लिए हुआ ।कार्यक्रम के जरिए बच्चे बड़ों ने भी महत्व को समझा ।इस मौके पर लोगों ने एक स्वर में 'ओ मसीहा आया जमीं पर' गीत गाकर प्रभु यीशु को याद किया ।एक स्वर से गूंजे भक्ति गीत से पूरा वातावरण प्रभु में हो गया था । क्रिसमस डे की तैयारी 19 दिसम्बर से शुरू हो जाता है इस यीशु दरबार में आने वाले भक्तों और रिश्तेदारों का आना शुरू हो जाता है और सब मिलकर तैयारियां करते हैं। युसूफ दरबार के चेयरमैन मानना है कि यीशु मसीह दोबारा आएंगे और विश्वासीयो और धर्मियों के साथ जो उनको विश्वास करता है उन्हें परमेश्वर के पास जहां कोई परेशानी नहीं है जहां कोई मुसीबत नहीं है सारे समस्याओं का जहां समाधान हमेशा के लिए होता है उस जगह पहुंचाने के लिए यीशु मसीह जल्द आएंगे।

बाईट-रेव्ह विजय कुमार एम.-चैयरमैन इटरनल ग्रेस चर्च

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.