मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. उन्होंने विंध्याचल में चल रहे विंध्य कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण करके अधिकारियों को समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया. मंत्री जितिन प्रसाद ने अष्टभुजा गेस्ट हाउस पर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की है.
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि विंध्य कॉरिडोर मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे समय से और गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूर्ण किया जाए. इसके बाद गेस्ट हाउस अष्टभुजा पहुंकर उन्होंने विधायक, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मिर्जापुर की समस्याओं से अवगत हुए और जल्द उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया है. अष्ठभुजा गेस्ट हाउस पर ही विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
पढ़ेंः भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, समारोह में लगे चार चांद
उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य कि मां का दर्शन प्राप्त हुआ है. विंध्य कॉरिडोर का जो कार्य चल रहा है, उसमें योगदान देने का अवसर मिला. यह सौभाग्य की बात है. कार्य की समीक्षा बैठक भी करना है. कितने समय में मंदिर बनेगा और क्या बाधा आ रही है, उसे भी सुना है. अधिकारियों, जनप्रतिनियों और पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक करके सड़कों, सेतुओं और कारीडोर संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उन्हें आपस में बात करके उनको दूर करने का कार्य किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप