ETV Bharat / state

अनुप्रिया पटेल के लिए कार्यकर्ता सर्वप्रिय, मंत्री आशीष पटेल का कार्यकर्ता संग अभद्रता करने पर बयान - कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है.

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:23 AM IST

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का कार्यकर्ता बदसलूकी मामले में बयान

मिर्ज़ापुर: चुनार थाने में अपना दल एस के सीखड़ जोन अध्यक्ष रामसहाय से पुलिस द्वारा अभद्रता और मारपीट के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उनके लिए या उनकी नेता अनुप्रिया पटेल के लिए कार्यकर्ता सर्वप्रिय हैं. किसी भी कार्यकर्ता के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि रविवार को जैसे ही उनकी जानकारी में प्रकरण आया, उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात की. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक मिर्जापुर और राजकीय पॉलिटेक्निक राजगढ़ के वार्षिक खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अपना दल एस के सीखड़ जोन अध्यक्ष रामसहाय के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उनकी नेता अनुप्रिया पटेल के लिए कार्यकर्ता सर्वप्रिय हैं.

उन्होंने कहा कि आगे से इस तरह की कहीं भी शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि रविवार रात अपना दल एस के कार्यकर्ता चुनार थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया था. कार्यकर्ता दोषी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 26 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा. मंत्री आशीष पटेल ने 800 मीटर और 400 मीटर के विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही खेल प्रतिभागियों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप की जगह छेड़छाड़ का केस, युवती ने लगाया आरोप

अपना दल के कार्यकर्ता के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले को लेकर जब फोन से चुनार क्षेत्राधिकारी से संपर्क करना चाहा तो फोन नहीं उठा. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन से बात करना चाहा तो उनका फोन पहुंचकर बाहर रहा. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का फोन उनके मातहतों ने उठाया. कहा गया कि साहब से पूछकर बताएंगे.



कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का कार्यकर्ता बदसलूकी मामले में बयान

मिर्ज़ापुर: चुनार थाने में अपना दल एस के सीखड़ जोन अध्यक्ष रामसहाय से पुलिस द्वारा अभद्रता और मारपीट के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उनके लिए या उनकी नेता अनुप्रिया पटेल के लिए कार्यकर्ता सर्वप्रिय हैं. किसी भी कार्यकर्ता के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि रविवार को जैसे ही उनकी जानकारी में प्रकरण आया, उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात की. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक मिर्जापुर और राजकीय पॉलिटेक्निक राजगढ़ के वार्षिक खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अपना दल एस के सीखड़ जोन अध्यक्ष रामसहाय के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उनकी नेता अनुप्रिया पटेल के लिए कार्यकर्ता सर्वप्रिय हैं.

उन्होंने कहा कि आगे से इस तरह की कहीं भी शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि रविवार रात अपना दल एस के कार्यकर्ता चुनार थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया था. कार्यकर्ता दोषी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 26 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा. मंत्री आशीष पटेल ने 800 मीटर और 400 मीटर के विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही खेल प्रतिभागियों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के दबाव में पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप की जगह छेड़छाड़ का केस, युवती ने लगाया आरोप

अपना दल के कार्यकर्ता के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले को लेकर जब फोन से चुनार क्षेत्राधिकारी से संपर्क करना चाहा तो फोन नहीं उठा. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन से बात करना चाहा तो उनका फोन पहुंचकर बाहर रहा. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का फोन उनके मातहतों ने उठाया. कहा गया कि साहब से पूछकर बताएंगे.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.