मिर्जापुर : जनपद पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने विंध्याचल मंडल के प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस, बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातिवादी पार्टी होने के साथ ही दलित पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी भी है. वहीं, सपा को लेकर कहा कि गुंडे-माफिया लूट खसोट वाले होते हैं. इसमें एक विशेष क्षेत्र के और सीमित लोग होते हैं.
वहीं, बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में पक्षपात वाला मामला अपनाया गया है. इस बार बीजेपी की सरकार में ब्राह्मण समाज उपेक्षित महसूस कर रहा है. मायावती ने कहा कि बीएसपी सरकार बनेगी तो किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा. विशेष अभियान के तहत गुंडों माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. गलत धाराओं में फंसाने वालों का केस खत्म कर दिया जाएगा.
बसपा सुप्रीमो मायावती मंगलवार को मिर्जापुर के चंदईपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं. इस जनसभा में विंध्याचल मंडल के मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही के प्रत्याशियों के लिए मायावती ने जनता से समर्थन मांगा. मंडल के 12 प्रत्याशियों को जिताने के लिए मंच से लोगों से अपील की.
उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के सपनों को आगे बढ़ाने वाला काम नहीं किया है. कांशीराम के सम्मान में एक दिन भी राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया कांग्रेस पिछड़े वर्ग के आरक्षण संबंधी मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया.
कांग्रेस पार्टी जातिवादी पार्टी होने के साथ ही दलित पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी दलितों आदिवासियों पिछड़ों के नाटक बाजी करती रहती है. सच्चाई यह है कि जब कांग्रेस सत्ता में रहती है तो दलित याद नहीं रहता.
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी के लोग गुंडे माफिया होते हैं. इसमें एक विशेष क्षेत्र और सीमित लोग होते हैं. महापुरुषों के सम्मान में जनहित योजनाओं को भी नाम रखे गए थे, जैसे संत रविदास नगर का नाम भी सपा ने बदल दिया.
हमारी पार्टी इन मामलों को लेकर सपा के फैसले को बदल देगी, मगर ऐसा नहीं किया गया. इस चुनाव में सपा के साथ बीजेपी को भी सत्ता में लाने से दूर रखना है.
यह भी पढ़ेंः प्रचार करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, सपा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
भाजपा जातिवादी, पूंजीवादी के एजेंडे को लागू करती है. मुस्लिम समाज भारत सरकार में अपने आप को भयभीत और अकेला महसूस करता रहा है. भाजपा सरकार में गरीबी महंगाई बेरोजगारी और पलायन हद से अधिक बढ़ा है. यही नहीं, भारतीय जनता पार्टी सरकार में ब्राह्मण समाज उपेक्षित महसूस कर रहा है.
बहुजन समाज पार्टी की पांचवीं बार सरकार बनती है तो रोजी रोटी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. प्रदेश में गरीबी बेरोजगारी को दूर करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे. गरीब को फ्री में आवास मिलेगा.
बीएसपी सरकार में कानून व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जाएगा. किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा. विशेष अभियान के तहत गुंडों माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. जबरन गलत धाराओं में फंसाने वालों का केस खत्म कर दिया जाएगा. पुरानी पेंशन व्यवस्था को जरूर लागू किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप