मिर्जापुर: मिर्जापुर कोतवाली कटरा के कतवारू क्षेत्र के अनगढ़ रोड से एक बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक बच्ची का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर मिला. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि बच्ची नौ साल की थी और वो अपने घर के समीप ही खेल रही थी, तभी अचानक से लापता हो गई. जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो घर से करीब 30 से 35 कदम की दूरी पर उसका शव मिला.
दरअसल, उक्त घटना मिर्जापुर कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले कतवारू अनगढ़ रोड की है, जहां की निवासी एक नौ साल की बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्ची का शव उसके घर से महज 30 से 35 कदम की दूरी पर बरामद हुआ. वहीं, इसकी सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें - स्मृति ईरानी से पानी मांगने पर मारपीट की शिकार महिलाओं के मोहल्ले में कई बीमार...
इस दौरान परिजनों ने बताया कि देर शाम अपने घर के पास ही बच्ची खेल रही थी और इस दौरान वो कही चली गई. परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव बरामद हुआ. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
उक्त मामले पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट के अधिकारियों ने घटना के संबंध में निरीक्षण कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक बच्ची का शव मिला है. साथ ही बताया गया कि घटना से कुछ समय पहले तक बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी और अचानक वहां से लापता हो गई और जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव बरामद हुआ.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप