मिर्जापुर: गरीबों के लिए सर्दी का मौसम हमेशा से ही कष्टकारी रहता है. कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के रातें गुजारना मुश्किल होता है. ऐसे में समाजसेवी रामसूरत यादव ने नक्सल प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों की पीड़ा को समझा. वह अहरौरा इलाके के 25 गांव के लोगों को हर साल कंबल वितरित करते हैं. इस वजह से हजारों परिवार को ठंड से राहत मिल जाती है.
समाजसेवी रामसूरत यादव 25 गांव के लोगों को 10 वर्षों से कंबल पहुंचा रहे हैं. इनके द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जाता है. जो जरुरतमंद लोग कंबल लेने नहीं पहुंच पाते हैं उनके घरों तक कंबल पहुंचाया जाता है ताकि वह ठंड से बच सकें.
लाभान्वित महिला विमला देवी ने बताया कि हमारे यहां कोई भी सरकारी अधिकारी कंबल नहीं पहुंचाता है. समाजसेवी रामसूरत यादव ही हैं जो ठंड से बचने के लिए हम लोगों को हर साल कंबल मुहैया कराते हैं. उनके अलावा हमारी कोई और सुनने वाला नहीं है.
समाजसेवी विकास यादव ने बताया कि हम इसी इलाके के हैं. मैं गरीबी को जानता हूं, इसीलिए हम गरीबों को हर वर्ष कंबल मुहैया कराते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि कोई भी घर छूटने न पाए.