ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बारात में हुई हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के भाई को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत - मिर्जापुर एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा

मिर्जापुर में बारात में हुई हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के भाई को लगी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत. ब्लॉक प्रमुख के घर शादी समारोह में हुई थी हर्ष फॉयरिंग. कटरा कोतवाली क्षेत्र के सरजू उद्यान की घटना.

हर्ष फॉयरिंग में युवक की मौत
हर्ष फॉयरिंग में युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 8:19 AM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर के कटरा कोतवाली (Katra Kotwali of Mirzapur) क्षेत्र के सरजू उद्यान में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता के भाई को हर्ष फॉयरिंग के दौरान गोली लग गई. आनन-फानन में उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर (Varanasi Trauma Centre) कर दिया गया. वहीं, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

खैर, लाख प्रयास के बाद भी शादी समारोहों में हर्ष फॉयरिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के सरजू उद्यान का है. देर रात बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह

ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड पर रहने वाले अमरदीप सिंह के यहा बारात आई थी. ऐसे में शादी में पहुंचे बाराती हर्ष फॉयरिंग कर रहे थे. हर्ष फॉयरिंग के दौरान साईं मंदिर वासलीगंज के रहने वाले आशीष गुप्ता (25) के पेट में गोली लग गई, जहां आशीष गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-शादी में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

आनन-फानन में घायल आशीष को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई.

हर्ष फॉयरिंग में युवक की मौत
हर्ष फॉयरिंग में युवक की मौत

घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसपी अजय कुमार सिंह, एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा, सीओ सिटी प्रभात राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि शादी समारोह में हुई हर्ष फॉयरिंग की घटना में जख्मी युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: मिर्जापुर के कटरा कोतवाली (Katra Kotwali of Mirzapur) क्षेत्र के सरजू उद्यान में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता के भाई को हर्ष फॉयरिंग के दौरान गोली लग गई. आनन-फानन में उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर (Varanasi Trauma Centre) कर दिया गया. वहीं, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

खैर, लाख प्रयास के बाद भी शादी समारोहों में हर्ष फॉयरिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के सरजू उद्यान का है. देर रात बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह

ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड पर रहने वाले अमरदीप सिंह के यहा बारात आई थी. ऐसे में शादी में पहुंचे बाराती हर्ष फॉयरिंग कर रहे थे. हर्ष फॉयरिंग के दौरान साईं मंदिर वासलीगंज के रहने वाले आशीष गुप्ता (25) के पेट में गोली लग गई, जहां आशीष गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-शादी में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

आनन-फानन में घायल आशीष को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई.

हर्ष फॉयरिंग में युवक की मौत
हर्ष फॉयरिंग में युवक की मौत

घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसपी अजय कुमार सिंह, एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा, सीओ सिटी प्रभात राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि शादी समारोह में हुई हर्ष फॉयरिंग की घटना में जख्मी युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.