मिर्जापुर: भ्रष्टाचार के मामले में जिला जेल में बंद चल रहे निलंबित एआरटीओ आरएस यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया. 10 जून 2017 को एसटीएफ ने एआरटीओ आरएस यादव को अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के मामले में जौनपुर से गिरफ्तार कर वाराणसी जेल में बंद किया गया था.
इसे भी पढ़ें:- बस्ती: डीएम ने एआरटीओ को लगाई फटकार, कार्यालय की व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
एआरटीओ आरएस यादव को मिली जमानत
10 जून 2017 को एसटीएफ ने एआरटीओ आरएस यादव को अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के मामले में जौनपुर से गिरफ्तार कर वाराणसी के जेल में बंद किया था. वाराणसी जेल कर्मियों द्वारा एआरटीओ को सारी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की शिकायत पर उनको 13 अगस्त 2017 को मिर्जापुर के जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया गया था. तब से यहां पर बंद थे. लगभग 2 साल 6 महीने 2 दिन तक मिर्जापुर जेल में बंद थे. एआरटीओ पर 3 केस दर्ज हैं, जिसमें अधिकांश मामले आय से अधिक संपत्ति रखने के शामिल हैं.