मिर्जापुर: परिवहन विभाग में कार्यरत एआरटीओ को फर्जी तरीके से दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाए जाने का डर सता रहा है. एआरटीओ विवेक शुक्ला ने एक ट्रक मालिक के खिलाफ साजिशन दुष्कर्म के मामले में फंसाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है. एआरटीओ ने शिकायत की है कि ट्रक मालिक एक महिला के जरिए उस पर फर्जी तरीके से मुकदमा कराने की सजिश रच रहा है. इस मामले में न्याय की गुहार लगा रहे एआरटीओ विवेक शुक्ला आरोपी ट्रक मालिक के ऑडियो की सीडी लेकर पुलिस की शरण में पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें-ARTO ने ट्रकर एसोसिएशन के अध्यक्ष पर दर्ज कराया अभियोग, लगाए गंभीर आरोप
विवेक शुक्ला के मुताबिक ट्रक मालिक अनिल कुमार अपने कुछ साथियों संग परिवहन विभाग के कार्यालय पर 8 मार्च को आ धमका. वहां पर एआरटीओ पर जुर्माना कम करने का दबाव बनाया. इसके बाद एआरटीओ विवेक शुक्ला ने जब जुर्माने की राशि कम करने की बात नहीं मानी तो राजू चौबे ने उन्हें को धमकाया. जिसके दूसरे दिन राजू चौबे ने ARTO विवेक शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का आरोप लगाते परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्रक सौपा. जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया. एआरटीओ की शिकायत पर कटरा कोतवाली में राजू चौबे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.
दुष्कर्म की धाराओं में फंसाने का आरोप
शुक्रवार को एआरटीओ ने दोबारा कटरा कोतवाली में एक और तहरीर देकर दावा किया है कि एक ऑडियो में राजू चौबे एक महिला के माध्यम से उसे धारा 376(दुष्कर्म) के तहत फसाने का षड्यंत्र रच रहा है. वहीं विध्य ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ राजू चौबे का कहना है कि एआरटीओ की ओर से दिया गया कथित ऑडियो सही नहीं है.