मिर्जापुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुप्रिया पटेल किसानों की ओर से लगातार शिकायत मिलने के बाद मड़िहान सरकारी धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचीं. यहां उन्होंने किसानों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर अधिकारियों को फटकार लगाया. सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किसानों की शिकायत आई तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी के बावजूद जिले के अधिकारी किसानों को परेशान कर रहे हैं. सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान खरीदी को लेकर लगातार मिल रही शिकायत के बाद सांसद अनुप्रिया पटेल राजगढ़ के धनसीरीया केंद्र पर निरक्षण करने पहुंचीं. वहां मौजूद किसानों ने आरोप लगाया कि नमी के नाम पर उन्हें धान सहित वापस लौटा दिया जा रहा है. साथ ही बोरे और कांटे कम हैं.
किसानों की ओर से शिकायत मिलने के बाद सांसद ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर अब शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शासन को पत्र लिखा जाएगा. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किसानों को पूरा लाभ मिलना चाहिए और जल्द से जल्द बोरे की कमी दूर की जानी चाहिए.
धान खरीद का हो उचित इंतजाम
सांसद अनुप्रिया पटेल ने बताया कि धान खरीद की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए. सभी किसानों का पूरा धान खरीदा जाना चाहिए. इसके लिए जिला प्रशासन से कार्य योजना बनाने को कहा जाएगा. जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार से मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने अधिकतम सीमा निर्धारित कर दी है. इसके लिए जिम्मेदार अफसर से बात करेंगे. उनकी ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा कि हर किसान का सारा धान क्रय केंद्र पर खरीदा जाए.
उप जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
धनसीरिया सरकारी धान क्रय केंद्र पर सांसद के निरीक्षण करने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में उप जिलाधिकारी मड़िहान रोशनी यादव भी मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने बोरे की कमी से नाराज सांसद के सामने आश्वासन दिया कि बोरे की कमी जल्द दूर कर लिया जाएगा. साथ ही उप जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल खरीदारी अच्छे से हो रही है. क्योंकि एक सीमा निर्धारित की गई है. लघु सीमांत किसानों से 100 कुंतल धान खरीदी की जा रही है. अन्य किसानों से भी अभी यही व्यवस्था की गयी है.