मिर्जापुर: पूरे देश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. मिर्जापुर पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन सरिया गांव में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की अखंडता में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है.
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी अपना दल (एस) की ओर से बड़ी मांग की. उन्होंने देश की राजधानी नई दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल के उस आवास को, जो गृहमंत्री पद पर रहते हुए उनके पास था. उसे लौह पुरुष के राष्ट्रीय स्मारक के रूप में तब्दील किया जाए. यह मांग उन्होंने मिर्जापुर में सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण करने के बाद की है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अखंडता में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. उनके आदर्शों पर चलने से मानव का जीवन सार्थक होगा. उन्होंने सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है. सरिया गांव की पहल जनपद के हर गांव तक जानी चाहिए. उन्होंने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौहपुरुष के व्यक्तित्त्व को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है. कार्यकारिणी में बहुमत के बाद भी सरदार पटेल ने देश के लिए कुर्सी की परवाह नहीं की.