ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्मारक घोषित हो सरदार पटेल का दिल्ली वाला आवास: अनुप्रिया पटेल - inauguration of sardar vallabh bhai patel statue

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सांसद अनुप्रिया पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली स्थित सरदार वल्लभ भाई के आवास को राष्ट्रीय स्मारक बनाए जाने की मांग की. उन्होंने उस आवास की बात की, जिसमें गृह मंत्री के तौर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल रहते थे.

अनुप्रिया पटेल ने किया प्रतिमा का अनावरण.
अनुप्रिया पटेल ने किया प्रतिमा का अनावरण.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:27 PM IST

मिर्जापुर: पूरे देश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. मिर्जापुर पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन सरिया गांव में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की अखंडता में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है.

अनुप्रिया पटेल ने किया प्रतिमा का अनावरण.

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी अपना दल (एस) की ओर से बड़ी मांग की. उन्होंने देश की राजधानी नई दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल के उस आवास को, जो गृहमंत्री पद पर रहते हुए उनके पास था. उसे लौह पुरुष के राष्ट्रीय स्मारक के रूप में तब्दील किया जाए. यह मांग उन्होंने मिर्जापुर में सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण करने के बाद की है.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अखंडता में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. उनके आदर्शों पर चलने से मानव का जीवन सार्थक होगा. उन्होंने सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है. सरिया गांव की पहल जनपद के हर गांव तक जानी चाहिए. उन्होंने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौहपुरुष के व्यक्तित्त्व को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है. कार्यकारिणी में बहुमत के बाद भी सरदार पटेल ने देश के लिए कुर्सी की परवाह नहीं की.

मिर्जापुर: पूरे देश में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. मिर्जापुर पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन सरिया गांव में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की अखंडता में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है.

अनुप्रिया पटेल ने किया प्रतिमा का अनावरण.

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी अपना दल (एस) की ओर से बड़ी मांग की. उन्होंने देश की राजधानी नई दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल के उस आवास को, जो गृहमंत्री पद पर रहते हुए उनके पास था. उसे लौह पुरुष के राष्ट्रीय स्मारक के रूप में तब्दील किया जाए. यह मांग उन्होंने मिर्जापुर में सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण करने के बाद की है.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अखंडता में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. उनके आदर्शों पर चलने से मानव का जीवन सार्थक होगा. उन्होंने सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है. सरिया गांव की पहल जनपद के हर गांव तक जानी चाहिए. उन्होंने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौहपुरुष के व्यक्तित्त्व को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है. कार्यकारिणी में बहुमत के बाद भी सरदार पटेल ने देश के लिए कुर्सी की परवाह नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.