मिर्जापुरः समय से वेतन न मिलने के कारण एंबुलेंस कर्मचारियों में काफी रोष है. गुरुवार को 108 और 102 एंबुलेंस चालकों ने महिला जिला अस्पताल में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. चालकों ने जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि 15 जनवरी तक वेतन नहीं आने पर वह लोग हड़ताल पर चले जाएंगे.
108 और 102 एंबुलेंस चालकों का विरोध
पिछले दो महीनों से 102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों को वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों ने महिला जिला अस्पताल के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान न होने पर वह हड़ताल पर चले जाएंगे.
कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में लेबर कोर्ट में हुए समझौते पर कंपनी अमल नहीं कर रही है. कंपनी के लगातार शोषण, उत्पीड़न से परेशान होकर एंबुलेंस चालकों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध किया. साथ ही कर्मचारियों ने कहा कि हड़ताल पर जाने से जीवनदायिनी का पहिया एक बार फिर थम जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कंपनी और शासन की होगी. जनपद में ब्लॉकों से लेकर जिला अस्पताल तक कुल 66 एंबुलेंस हैं, जिसमें 200 एंबुलेंस कर्मचारी हैं.
इसे भी पढ़ें- एक बार फिर एंबुलेंस कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, काली पट्टी बांध कर जताया विरोध