मिर्जापुर: जिले में मंडलायुक्त ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मंडलायुक्त के निर्देश पर 6 अवैध क्रशर प्लांट को बंद करा दिया गया है. ये सभी प्लांटमानक विहीन और अधूरे कागजों पर चल रहे थे. अहरौरा इलाके के पहाड़ों पर हो रहे अवैध खनन और नियमों के विपरीत हो रही ब्लास्टिंग की वजह से पर्यावरण प्रदूषण की शिकायत को लेकर रविवार को विंध्याचल मंडल के अपर आयुक्त रमेश चंद्र जांच करने पहुंचे.
उन्होंने धुरिया, बगहिया, जिगना, कंचनपुर, सोनपुर चिरैया स्थानों पर चल रहे क्रशर प्लांट की जांच की. जांच के दौरान संचालक, प्लांट संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिससे नाराज अपर आयुक्त ने छह क्रशर प्लांट का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया.
विंध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा के निर्देश पर अपर आयुक्त रमेश चंद्र और माइंस निरीक्षक आशीष द्विवेदी ने बगहिया गांव में चल रहे अवैध क्रशर प्लांट पर रविवार को छापेमारी की. अपर आयुक्त ने बताया कि क्षेत्र के 12 क्रशर प्लांट की जांच की गई है. बगहिया में चार, डकही में दो प्लांट संचालक जांच के दौरान प्रदूषण पर्यावरण प्रमाण पत्र, भंडारण, एम-एम 11 स्टाक रजिस्टर का कोई कागज नहीं दिखा सके. इसके कारण प्लांट को बंट कराने और दस्तावेज अपर आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.
संयुक्त टीम करेगी जांच
अपर आयुक्त ने बताया कि अवैध रूप से प्लांटों का संचालन किया जा रहा है. मंडलायुक्त से सिफारिश करा कर राजस्व, खनन, प्रदूषण, परिवहन, पुलिस की टीम गठित कर जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.