ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए यूपी से चुने गए 21 बाल विज्ञानी, अब भोपाल में दिखाएंगे प्रतिभा - मिर्जापुर की खबरें

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (National Children Science Congress) के लिए 21 बच्चों का चयन किया गया है. अब ये बच्चे 27 से 31 दिसंबर के बीच भोपाल में होने वाली नेशनल बाल विज्ञान कांग्रेस में यूपी का प्रतिनिधत्व करेंगे.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 8:01 AM IST

मिर्जापुरः तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस (National Children Science Congress) का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर 37 जनपदों से आए बच्चों में 21 बच्चों के शोध पत्र चुने गए. चुने गए ये सभी बाल विज्ञानी 27 से 31 दिसंबर के बीच भोपाल में आयोजित होने वाली नेशनल बाल विज्ञान कांग्रेस में शिरकत करेंगे. शोध पत्रों के लिए चयनित प्रतिभागियों को गंगा रिसर्च सेंटर बीएचयू वाराणसी के चेयरमैन प्रो. बीडी त्रिपाठी ने प्रमाणपत्र प्रदान किए.


मिर्ज़ापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौडिया कला में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का रविवार को समापन हो गया. प्रदेश के 37 जनपदों से आए प्रतिभागियों में 21 को उनके शोध पत्रों के लिए पुरस्कृत किया गया. चयनित सभी बाल विज्ञानी 27 से 31 दिसंबर के बीच भोपाल में आयोजित नेशनल बाल विज्ञान कांग्रेस में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनित बाल विज्ञानी सीनियर वर्ग से 12 और जूनियर वर्ग से नौ विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 12 छात्र और नौ छात्राएं हैं.सभी को गंगा रिसर्च सेंटर बीएचयू वाराणसी के चेयरमैन प्रो. बीडी त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.


प्रदेश के ये छात्र-छात्राएं चुने गए
नेशनल बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित हुए छात्रों में जूनियर वर्ग में अयोध्या से समर्थ गुप्ता, कुशीनगर से अनन्या पाठक, अंबेडकर नगर से प्रशस्ति , प्रतापगढ से शौर्य पांडेय, मिर्जापुर से अंशिका दुबे, श्रावस्ती से स्तुति श्रीवास्तव, प्रयागराज से तान्या सिंह, गाजीपुर से सुनैना, बलिया के अथर्व मिश्र चुने गए. सीनियर वर्ग में झांसी से शुभम अनुरागी, झांसी से सागर अहिरवार,अयोध्या से अनुष्का जया कुशवाहा, प्रयागराज से आदित्य यादव, संत कबीर नगर से प्रियांशु वर्मा, बाराबंकी से गीतांजलि, बलिया से आयुष राव, बहराइच से अथर्व मिश्र, चंदौली से प्रिया सिंह, मिर्जापुर से अनिकेत पटेल, कौशांबी से आयुष कुमार, मिर्जापुर से अभिरूप वर्मा चुने गए.



पहली बार हुआ ऐसा आयोजन
मिर्जापुर जनपद में पहली बार 31वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ. खास बात यह रही की मिर्जापुर जिले के तीन लघु शोध पत्र चयनित किए गए. इसमें सीनियर वर्ग में आयोजक विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौडिया कला के अनिकेत पटेल, सेंट मैरिज स्कूल मिर्जापुर अभिरूप वर्मा और जूनियर वर्ग में कंपोजिट स्कूल देवरी की अंशिका दुबे का लघु शोधपत्र चयनित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो.बीडी त्रिपाठी ने संबोधित कर बच्चों की हौसला अफजाई की.


ये भी पढ़ेंः साहब! दो दिन से पेट में नहीं गया एक दाना, मां भी भूखी-प्यासी तड़प रही है, यह कहते चौकी प्रभारी से लिपट गया सुदामा

मिर्जापुरः तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस (National Children Science Congress) का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर 37 जनपदों से आए बच्चों में 21 बच्चों के शोध पत्र चुने गए. चुने गए ये सभी बाल विज्ञानी 27 से 31 दिसंबर के बीच भोपाल में आयोजित होने वाली नेशनल बाल विज्ञान कांग्रेस में शिरकत करेंगे. शोध पत्रों के लिए चयनित प्रतिभागियों को गंगा रिसर्च सेंटर बीएचयू वाराणसी के चेयरमैन प्रो. बीडी त्रिपाठी ने प्रमाणपत्र प्रदान किए.


मिर्ज़ापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौडिया कला में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का रविवार को समापन हो गया. प्रदेश के 37 जनपदों से आए प्रतिभागियों में 21 को उनके शोध पत्रों के लिए पुरस्कृत किया गया. चयनित सभी बाल विज्ञानी 27 से 31 दिसंबर के बीच भोपाल में आयोजित नेशनल बाल विज्ञान कांग्रेस में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनित बाल विज्ञानी सीनियर वर्ग से 12 और जूनियर वर्ग से नौ विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 12 छात्र और नौ छात्राएं हैं.सभी को गंगा रिसर्च सेंटर बीएचयू वाराणसी के चेयरमैन प्रो. बीडी त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.


प्रदेश के ये छात्र-छात्राएं चुने गए
नेशनल बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित हुए छात्रों में जूनियर वर्ग में अयोध्या से समर्थ गुप्ता, कुशीनगर से अनन्या पाठक, अंबेडकर नगर से प्रशस्ति , प्रतापगढ से शौर्य पांडेय, मिर्जापुर से अंशिका दुबे, श्रावस्ती से स्तुति श्रीवास्तव, प्रयागराज से तान्या सिंह, गाजीपुर से सुनैना, बलिया के अथर्व मिश्र चुने गए. सीनियर वर्ग में झांसी से शुभम अनुरागी, झांसी से सागर अहिरवार,अयोध्या से अनुष्का जया कुशवाहा, प्रयागराज से आदित्य यादव, संत कबीर नगर से प्रियांशु वर्मा, बाराबंकी से गीतांजलि, बलिया से आयुष राव, बहराइच से अथर्व मिश्र, चंदौली से प्रिया सिंह, मिर्जापुर से अनिकेत पटेल, कौशांबी से आयुष कुमार, मिर्जापुर से अभिरूप वर्मा चुने गए.



पहली बार हुआ ऐसा आयोजन
मिर्जापुर जनपद में पहली बार 31वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ. खास बात यह रही की मिर्जापुर जिले के तीन लघु शोध पत्र चयनित किए गए. इसमें सीनियर वर्ग में आयोजक विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौडिया कला के अनिकेत पटेल, सेंट मैरिज स्कूल मिर्जापुर अभिरूप वर्मा और जूनियर वर्ग में कंपोजिट स्कूल देवरी की अंशिका दुबे का लघु शोधपत्र चयनित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो.बीडी त्रिपाठी ने संबोधित कर बच्चों की हौसला अफजाई की.


ये भी पढ़ेंः साहब! दो दिन से पेट में नहीं गया एक दाना, मां भी भूखी-प्यासी तड़प रही है, यह कहते चौकी प्रभारी से लिपट गया सुदामा

ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी टनल हादसा : सुरक्षित बाहर आया अखिलेश, घर लौटने पर गांव में मनाई जाएगी दिवाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.