मिर्जापुर : पहली बार जनपद में एक साथ 20 हजार लोग सामूहिक रुप से वंदे मातरम के गान में शामिल होने जा रहे हैं. महुवरिया जीआईसी मैदान में 16 दिसंबर को जिले भर के लोग शिरकत करेंगे. अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम किया जाएगा. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से अमृत महोत्सव समिति के नगर संयोजक भूपेंद्र सिंह ने दी है. कहां की तैयारियां चल रही है, पहली बार जनपद मिर्जापुर में इस तरह का आयोजन होने जा रहा है.
अमृत महोत्सव सेवा समिति आजादी के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 19 नवंबर रानी लक्ष्मीबाई की जयंती से पूरे जिले में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. अभी तक कई कार्यक्रम तिरंगा यात्रा, मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा, पैदल यात्रा गांव, शहर, बस्तियों और गलियों में निकालने के साथ ही भारत माता के पूजन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. समाप्ति के दिन मिर्जापुर के जीआईसी मैदान में 16 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे सामूहिक वंदे मातरम गान का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें 20 हजार लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लोग भाग लें, इसको लेकर अमृत महोत्सव समिति के नगर संयोजक भूपेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जनपद के लोगों से अपील किया है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर वंदे मातरम गान में शामिल हों.
इसे भी पढ़ें- वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के अभिनेता ब्रह्मा मिश्रा का निधन, फ्लैट से मिला शव
अंग्रेजी हुकूमत से मिली आजादी के 74वें वर्ष में जगह-जगह अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है. सामूहिक भारत माता की आरती कर वंदे मातरम गाया जा रहा है. मिर्जापुर में भी 16 दिसंबर को महापुरुषों की याद में सामूहिक वंदे मातरम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस गायन में 20,000 लोग शामिल होकर वंदे मातरम का गायन करेंगे. एक निजी होटल में अमृत महोत्सव समिति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है. कहा है कि यह जिले के लिए हर्ष की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में एक साथ वंदे मातरम का आयोजन होने जा रहा है.