मिर्जापुर: जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार शाम तक 18 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 331 हो गई है, जबकि 227 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 8 लोगों की अब तक कोरोना से मौत भी हो चुकी है. 12,010 लोगों की जांच के लिए सैम्पल भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 10,865 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. 1,145 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
जनपद में कोरोना को लेकर स्थिति और खतरनाक साबित होती जा रही है. मंगलवार को 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 331 पहुंच गई है. मिर्जापुर में जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस कार्यालय में काम कर रहे सिपाहियों, अस्पताल के सीएमएस डॉक्टरों, डीपीआरओ कार्यालय के कर्मचारी और अपर जिलाधिकारी तक कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं.
मौत के बढ़ते ग्राफ ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. जिले में कोरोना के 96 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कुल कंटेन्मेंट जोन 53 हैं, जिनमें रूरल 22 और अर्बन 34 बनाए गए हैं.
मंगलवार को 391 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 18 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं 373 निगेटिव रिपोर्ट आई है. मंगलवार को पाए गए 18 कोरोना मरीजों में गदहिया टोला, महुवरिया, चुनार, विसुन्दरपुर और दुर्गा देवी में एक-एक मरीज, वारसलीगंज में दो, रायपुर में तीन व पड़री बाजार में सात कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.