मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ मुडेल गांव में जेट्रोफा का बीज खाने से 17 बच्चे बीमार पड़ गए. बीज खाने के बाद बच्चे उल्टी करने लगे, जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने बच्चों को पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने भी बच्चों का हाल जाना. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. वहीं जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि स्कूल किनारे लगे पौधों से खेलते समय बच्चों ने जेट्रोफा का बीज खाया था.
जेट्रोफा खाने से 17 बच्चे पड़े बीमार
- मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव में शुक्रवार शाम को प्राथमिक विद्यालय के सामने लगे जेट्रोफा के बीज को बच्चों ने खा लिया.
- बीज खाने से बच्चों को उल्टी होने लगी, जिससे 17 बच्चों की हालत गंभीर हो गई.
- परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाकर बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में भर्ती कराया.
- जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम है.
प्राथमिक विद्यालय के किनारे जेट्रोफा पौधा लगा था. शाम के समय बच्चे खेलते समय खा लिए, जिससे बच्चों की हालत गंभीर होने लगी.
रिंकू, परिजन
सभी बच्चों की हालत सामान्य हैं. बच्चे खतरे से बाहर हैं, सभी का इलाज करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
अभिषेक जायसवाल, डॉक्टर