मिर्जापुर: कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गैबीघाट की एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवकों ने 14 दिसंबर की रात जब वह दवा लेने जा रही थी तो उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया. उसने किसी तरह से आग को बुझाया. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पीड़िता का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाइयों ने उसकी नाबालिग लड़की को कुछ दिन पहले भगा ले गए थे. इसको लेकर मुकदमे के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
जिला अस्पताल में महिला को देखने पहुंचे डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने पीड़िता से पूछताछ की. इसके बाद महिला के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या कहती है पुलिस
महिला की बेटी ने खुद उस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दी थी. इसको लेकर उसकी लड़की को चाइल्ड वेलफेयर सेंटर में भेज दिया गया है. इसी के चलते उसने खुद को जलाने का कृत्य किया है, ऐसा मोहल्ले वालों का कहना है. बहरहाल, महिला के आरोप पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. महिला 16 से 17 प्रतिशत तक जल गई है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.