मिर्जापुर: जिले के चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत दीक्षितपुर गांव के पास बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. मजदूर देर रात तक सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश कर रही है.
दरअसल मध्यप्रदेश हनुमना बॉर्डर से वाराणसी रामनगर तक की सड़क को फोरलेन किया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-7 फोरलेन निर्माणदायी संस्था दिलीप बिल्डकॉन करा रही है. रोजाना की तरह शम्भू और रामचंद्र सड़क निर्माण कार्य कर रहे थे. दोनों ही मजदूर सोनभद्र जिले के गड़वान थाना अंतर्गत रामपुर बरकोनिया के निवासी थे. देर रात एक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई.
सुबह ग्रामीणों को ट्रेन ट्रैक पर कटे हुए दो शव दिखाई दिए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों व्यक्ति रविवार को सड़क निर्माण कार्य करने के बाद ट्रेन ट्रैक पर किस तरह पहुंचे, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.