मिर्जापुर: जिले में सुबह से ही तेज हवाएं चलने और हल्के बादल दिखाई देने के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई. झमाझम बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड में इजाफे के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं.
असमय बारिश से सबसे ज्यादा तकलीफें दुकानदारों को उठानी पड़ रही हैं. बारिश के चलते लोग घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं, जिससे दुकानदारों को व्यापार में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मौसम के बदले मिजाज ने बढ़ाई तकलीफ
- तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है.
- हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश ने तेजी पकड़ ली है.
- शीतलहर के चलते लोग घरों में दुबके पड़े हैं.
- इसका सीधा असर दुकानदारों के व्यापार पर पड़ रहा है.
- कई इलाकों में ओले के साथ बारिश ने गलन बढ़ा दी है.
इसे भी पढे़ं- मिर्जापुर: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार घायल
लालगंज और हलिया थाना क्षेत्र में ओले के साथ बारिश हुई. देर रात तक बूंदाबांदी भी जारी रही. लोगों ने बताया कि एक हफ्ते से भीषण ठंड से हम काफी परेशान थे. अब दो दिन से मौसम साफ होने के कारण थोड़ी सी राहत मिली थी, लेकिन बारिश और तेज हवाओं ने फिर से गलन बढ़ा दी है. शाम से बरसात शुरू हुई है. बंद होने के आसार कम ही लग रहे हैं, जिससे आने वाले समय में और ठंड बढ़ सकती है.