मिर्जापुर: जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल ये चोर बिजली की लाइन में लग रहे तारों की चोरी किया करते थे. शातिर चोरों का गैंग 90 लाख रुपये की कीमत के सरकारी बिजली के तार ट्रक में लादकर कर ले जा रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली से 54 लाख का तार बरामद कर चारो चोरों को जेल भेज दिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
सरकारी तार चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
- मिर्जापुर पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरोह में शामिल चार लोगों के पास से 54 लाख के बिजली के तार बरामद हुए.
- बिजली के तार की चोरी चोरों ने स्थानीय कंपनी से की था.
- चोरी की शिकायत के बाद पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.
- पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए सभी को जेल भेज दिया है.
चोरी किया था 90 लाख रुपये कीमत का तार
पुलिस के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के बसेड़ा स्थित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड के निर्माण के लिए 15 ड्रम एल्युमिनियम कंडक्टर तार रखा गया था. इस कंपनी से चोरों ने शातिरना तरीके से तार को चुरा लिया था, जिसकी कीमत 90 लाख बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- वाह रे बिजली विभाग, बिना कनेक्शन के ही चार महीने से भेज रहा बिल
पुलिस को मिली सफलता
इस घटना की शिकायत मिलने पर जांच कर रही स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली. घटना में शामिल इस गिरोह के चार व्यक्तियों को जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए ट्रक और चोरी हुआ एल्युमिनियम का तार भी बरामद कर लिया है.