मिर्जापुर: जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ की स्थिति हो गई है. बुधवार को डीएम बाढ़ प्रभावित गांव का जायजा लेने के लिए पहुंचे. डीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों के बारे में पूछा, लेकिन क्षेत्र के लेखपाल नहीं बता पाए. इस पर डीएम ने लेखपाल को फटकार लगाई और शाम तक आंकड़े देने को कहा.
निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
- मिर्जापुर में चार दिन से लगातार हो रही बारिश से गंगा उफान पर है.
- जिले में गंगा किनारे के गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं.
- इसका जायजा लेने के लिए डीएम बुधवार को सदर तहसील के मल्लेपुर और नरसिंहपुर गांव पहुंचे.
- डीएम ने गांव का भ्रमण किया और इसके बाद नाव द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
पढ़ें- मिर्जापुर: उफनती गंगा नदी के घाटों पर बच्चे करते हैं खतरनाक स्टंट, हादसे की आशंका
डीएम ने लेखपाल को लगाई फटकार
- निरीक्षण करने के बाद डीएम ने लेखपाल से किसानों के नुकसान और डूबे हुए घरों के आंकड़े मांगे.
- आकड़े नहीं बता पाने पर डीएम ने लेखपाल को फटकार लगाई.
- डीएम ने लेखपाल से कहा कि शाम तक आंकड़े मिल जाने चाहिए नहीं तो निलंबित कर दिया जाएगा.
- डीएम ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि लेखपाल के काम में लापरवाही दिख रहा है, इनको कारण बताओ नोटिस दिया जाए.
मिर्जापुर में गंगा के खतरे का निशान 77.724 मीटर है. वर्तमान में गंगा 77.273 मीटर पर बह रही हैं, जिसके कारण 50 गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं. बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बुधवार को बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र के गांवो का दौरा किया.